Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश ने माना मुजफ्फरनगर में हुई चूक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2013 02:39 AM (IST)

    आगरा, जागरण ब्यूरो। सपा कार्यसमिति की बैठक में गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के बीच मुजफ्फनगर हिंसा में सरकार की चूक को स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को वहां के घटनाक्रम की जानकारी थोड़ी देर से मिली, इसलिए हालात पर काबू पाने में विलंब हो गया। अफसरों से भी स्थिति नियंत्रित करन

    आगरा, जागरण ब्यूरो। सपा कार्यसमिति की बैठक में गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के बीच मुजफ्फनगर हिंसा में सरकार की चूक को स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को वहां के घटनाक्रम की जानकारी थोड़ी देर से मिली, इसलिए हालात पर काबू पाने में विलंब हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: दबाव में आई अखिलेश सरकार ने दिखाई सख्ती

    अफसरों से भी स्थिति नियंत्रित करने में चूक हुई। इस घटना से सरकार ने सबक लिया है। अब भविष्य में ऐसी चूक नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को तनाव का माहौल बनाने वाले कारकों से सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी लेकिन हमें स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए तैयार रहना है।

    कार्यकर्ताओं के बीच से उठी शिकायतों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों पर भी नजर रखने की जिम्मेदारी है। अगर किसी अधिकारी की लापरवाही की वजह से समाज में सरकार की छवि खराब हो रही हो, तो उसके बारे में अविलंब बताया जाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर