Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शीला के इन्कार के बाद अब माकन पर दारोमदार

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Dec 2014 08:40 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अजय माकन को सूबे में कांग्रेस का नया चेहरा बनाया जा सकता है। केंद्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे माकन दिल्ली की सियासत में लौटने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी हाईकमान उन्हें दिल्ली में पार्टी के चुनावी

    नई दिल्ली, अजय पांडेय। केंद्रीय मंत्री अजय माकन को सूबे में कांग्रेस का नया चेहरा बनाया जा सकता है। केंद्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे माकन दिल्ली की सियासत में लौटने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी हाईकमान उन्हें दिल्ली में पार्टी के चुनावी अभियान की अगुवाई करने को कह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो पार्टी माकन को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के समक्ष चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है। हालांकि, उनकी अपनी पुरानी सीट राजौरी गार्डन है और यह उन्हें तय करना है कि वह दिल्ली विधानसभा का चुनाव किस सीट से लड़ेंगे, लेकिन यदि वह नई दिल्ली पर लड़े तो मुकाबला जोरदार होगा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल भी ऊंचा होगा।

    नेता को लेकर भारी दुविधा

    बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के टिकटों के बंटवारे को लेकर बैठकों का सिलसिला तो शुरू हो गया लेकिन पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का ऐलान अभी तक नहीं हो पाया है। पार्टी के जानकारों की मानें तो राजधानी में कांग्रेस के सामने नेता को लेकर भारी दुविधा है। पूर्व मुख्यमंत्री दीक्षित सक्रिय हैं लेकिन वह अब चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं। सज्जन कुमार पार्टी के कद्दावर नेता हैं, लेकिन सिख दंगों के आरोप के मद्देनजर पार्टी उन्हें आगे नहीं कर सकती। अरविंदर सिंह लवली को प्रदेश अध्यक्ष जरूर बना दिया गया लेकिन तमाम बड़े नेताओं की दिल्ली में दखलंदाजी बनी हुई है। ऐसे में पार्टी की स्वाभाविक पसंद माकन ही बताए जा रहे हैं।

    पढ़ेंः चाय पर शीला दीक्षित से मिले माकन और लवली

    पढ़ेंः राजग सरकार ने 180 दिन में25 बार लिया यू टर्नः अजय माकन