मुंबई: वैक्यूम क्लीनर से 32 लाख का सोना बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर के पास से 1.235 किग्रा सोना बरामद किया गया जो वैक्यूम क्लीनर में छिपाकर ले जाया जा रहा था। ...और पढ़ें

मुंबई (एएनआई)। मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया जिसके पास से 32 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया।
एयरपोर्ट पर संदिग्ध शख्स के पास से 1.235 किग्रा सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 32 लाख रुपये है। यह सोना वैक्यूम क्लिनर में छिपाकर ले जाया जा रहा था।AIU intercepted 1 passenger at Mumbai Airport & recovered 1.235 kg gold worth Rs 32 lakh concealed in periphery of a mini vacuum cleaner pic.twitter.com/VbQKeuR195
— ANI (@ANI_news) February 3, 2017
यह भी पढ़ें: एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा सोना
विेदेशी करेंसी भी बरामद

मुंबई एयरपोर्ट पर ही एक अन्य यात्री को विदेशी करेंसी के साथ एयर इंटेलिजेंस यूनियन ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास विदेशी करेंसी के तौर पर कुल 7,22,530 रुपये की रकम थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।