Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एयरपोर्ट लाउंज में लिटिल-लिटिल तीन पैग से ज्यादा नहीं

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 11:07 AM (IST)

    एयर इंडिया ने देशभर में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के लाउंज में परोसे जाने वाले मादक पर्दाथों के लिए सीमा तय कर दी है।

    नई दिल्ली। भारतीय विमानन सेवा में पहली बार एयर इंडिया ने देशभर में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के लाउंज में परोसे जाने वाले मादक पदार्थों के लिए सीमा तय कर दी है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कई एयरलाइंसों में नशे में यात्रियों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार की बढ़ती घटनाओं के बाद यह फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यापार और प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए एयर इंडिया के लाउंज के बार को नोटिस दिया गया है, जिसमें व्हिस्की, वोदका और रम के लिए तीन पैग (45ml) की अधिकतम सीमा और वाइन के लिए दो गिलास (200 मिलीलीटर) या बीयर की बोतल की सीमा तय करने की बात कही गई है।

    इस नोटिस के अनुसार मेहमान इन तीनों में से किसी एक मादक पदार्थ का ही सेवन कर सकते हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने कहा कि यह आदेश जीएमआर समर्थित एयरपोर्ट ऑपरेटर, लेकिन एयर इंडिया द्वारा जारी किया गया है।

    पढ़ें- वायु प्रदूषण पर इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम को नोटिस जारी

    जरूरत से ज्यादा नोट निकालकर घरों में जमा कर रहे हैं लोग: RBI