Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायु प्रदूषण पर इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम को नोटिस जारी

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 08:06 AM (IST)

    एनजीटी प्रमुख जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने दोनों कंपनियों से 9 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकारी क्षेत्र की दो तेल कंपनियों इंडियन आयल और भारत पेट्रोलियम को नोटिस जारी किया है। इन कंपनियों से यह बताने के लिए गया है कि वे तेल की आपूर्ति करने के लिए दस साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों का इस्तेमाल करती हैं या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनजीटी प्रमुख जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने दोनों कंपनियों से 9 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। ट्रिब्यूनल ने यह नोटिस कई ठेकेदारों की ओर से जारी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जारी किया।

    इन ठेकेदारों ने दिल्ली-एनसीआर स्थित पेट्रोल पंपों को तेल आपूर्ति के वास्ते खरीदे भारत स्टेज-4 मानकों पर खरे उतरने वाले अपने नए डीजल वाहनों का पंजीकरण कराने के लिए एनजीटी में अनुमति अर्जी दाखिल की है। ट्रिब्यूनल ने नए डीजल वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगा रखी है।

    पढ़ें- कंसोर्टियम ने एनजीटी को बताए गंगा सफाई विफलता के कारण