Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ान भरते समय फटा AI विमान का टायर, IGI पर आपात लैंडिंग

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 10:15 PM (IST)

    एयर इंडिया की फ्लाइट को रविवार की रात आइजीआइ एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया। उड़ान भरते वक्त उदयपुर में फ्लाइट का टायर फट गया था।

    नई दिल्ली, (जागरण संवाददाता)। उदयपुर से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट को रविवार की रात आइजीआइ एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया। उड़ान भरते वक्त उदयपुर में फ्लाइट का टायर फट गया था। जिसके बाद आइजीआइ पर आपात घोषित कर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग सफल रही, जिसके बाद यात्रियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। विमान में 108 यात्री थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया के मुताबिक ज्यादा तापमान के कारण विमान का टायर फट गया था। तकनीकी टीम मामले की जांच कर रही है। उदयपुर से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ-472 में यह घटना घटी। इस फ्लाइट ने रविवार की रात करीब 7.20 बजे उदयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।

    बताया जाता है कि जैसे ही फ्लाइट ने उदयपुर के रनवे से उड़ान भरी तभी एयरपोर्ट के वाच टावर पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने टायर फटने की तेज आवाज सुनी। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत एटीसी व एयरपोर्ट अधिकारियों को दी। अधिकारियों की टीम रनवे पर गई तो वहां उन्हें टायर का टुकड़ा मिला। बाद

    दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का निर्णय लिया। उधर आपात स्थिति घोषित होने पर आइजीआइ एयरपोर्ट के रनवे पर दमकल और बचाव दल को तैनात कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही विमान के क्रू मेंबर व अधिकारी सकते में आ गए। करीब पौने नौ बजे आइजीआइ पर फ्लाइट सुरक्षित तरीके से लैंड कर गई।

    पायलट की सूझबूझ से गोवा के आसमान में टकराने से बचे दो विमान