एम्स में इलाज को नहीं करना होगा इंतजार, फोन पर लें समय
देश के प्रतिष्ठित अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान [एम्स] में इलाज के लिए डॉक्टरों से समय लेना आसान हो गया है। एम्स ने ट्रायल के रूप में फोन पर समय लेने की सुविधा शुरू कर दी है। इससे मरीज घर बैठे देश के किसी भी कोने से बस फोन डायल कर अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए समय ले सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ ¨हदी व
नई दिल्ली, रणविजय सिंह। देश के प्रतिष्ठित अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान [एम्स] में इलाज के लिए डॉक्टरों से समय लेना आसान हो गया है। एम्स ने ट्रायल के रूप में फोन पर समय लेने की सुविधा शुरू कर दी है। इससे मरीज घर बैठे देश के किसी भी कोने से बस फोन डायल कर अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए समय ले सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ ¨हदी व अंग्रेजी भाषा में है, लेकिन मरीजों की सुविधा के मद्देनजर जल्द ही 14 भाषाओं में समय लेने की सुविधा शुरू की जाएगी।
इस परियोजना के प्रभारी डॉ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि एक अगस्त से फोन नंबर 09266092660 पर समय लेने की सुविधा शुरू की गई है। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ पुराने मरीजों के लिए है। यहां हर रोज करीब साढ़े तीन हजार पुराने मरीज पहुंचते हैं। फोन कंप्यूटराइज है और ऑटोमेटिक सिस्टम पर आधारित है। नंबर डायल करते ही भाषा का विकल्प चुनने के बाद पुराने ओपीडी कार्ड पर दर्ज यूनिक नंबर डालना होगा। इसके बाद मरीज को दिखाने के लिए तारीख दे दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।