Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या के खिलाफ जांच तेज, मुंबई पहुंची ईडी की टीम

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 09:14 PM (IST)

    संसद के भीतर और बाहर सरकार की फजीहत कराने के बाद जांच एजेंसियों ने विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। संसद के भीतर और बाहर सरकार की फजीहत कराने के बाद जांच एजेंसियों ने विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। माल्या के खिलाफ चल रही जांच का जायजा लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक कर्नल सिंह मुंबई पहुंच गए हैं। ईडी की मुंबई शाखा में माल्या मामले की जांच चल रही है। इसने विजय माल्या को भी 18 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कर्नल सिंह खुद विजय माल्या मामले में जांच की निगरानी कर रहे हैं। जांच का जायजा लेने के लिए शनिवार को वे खुद मुंबई पहुंच गए। ईडी के मुंबई ब्रांच में किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन से शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की गई। किंगफिशर के खातों से दूसरी कंपनियों में लगाए गए धन की तलाश में जुटे ईडी ने किंगफिशर एयरलाइंस और आइडीबीआइ बैंक के आधा दर्जन से अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। किंगफिशर एयरलाइंस को मिले कर्ज की रकम विदेशी कंपनियों में स्थानांतरित किए जाने की आशंका को देखते हुए ईडी ब्रिटेन, सिंगापुर और अन्य देशों को अनुरोध पत्र (एलआर) जारी करने पर विचार कर रहा है।

    फिर पूछताछ करेगी सीबीआइ

    सीबीआइ अपनी गलतियों को सुधारते हुए नए सिरे से कार्रवाई की योजना बना रही है। इसने भी माल्या के खिलाफ जांच तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने माल्या की कंपनियों के विदेशी खातों का पता लगाने का फैसला किया है। ईडी की तरह सीबीआइ भी अदालत से एलआर जारी करा सकती है। वैसे एक मामले में दो-दो एजेंसियों के अलग-अलग एलआर के बजाय एक देश को एक ही एजेंसी का एलआर भेजने का फैसला हो सकता है। इसके साथ ही सीबीआइ नए सिरे से विजय माल्या से पूछताछ कर सकती है। वैसे सीबीआइ फिलहाल ईडी के नोटिस पर विजय माल्या के जबाव का इंतजार कर रही है।

    पढ़े : विजय माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस पर CBI की किरकिरी, दी सफाई