Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता घोटाले का पता लगाने के लिए जांच एजेंसी मॉरीशस से मांगेगी जानकारी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2016 08:03 AM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में जांच एजेंसी अब मॉरीशस से जानकारी मांगेगी ताकि पता लगाया जा सके कि पैसे किस-किस ने हासिल किए।

    Hero Image

    नई दिल्ली। इटली की अदालत में वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में हुए घोटाले के मामले में नयी जानकारी सामने आयी है। उसके बाद अब जांच एजेंसी मॉरिशस सरकार से इस बारे में जानकारी मांगने जा रही है। ताकि, 75 करोड़ रूपये की जो रिश्वत मॉरिशस की एक कंपनी को दी गई है उसका पता लगाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, मॉरीशस सरकार को तीन कंपनियों की जांच के लिए एक न्यायिक आवेदन पत्र भेज दिया गया है। ये तीनों कंपनियां हैं- इंटरस्टॉलर टेक्नोलॉजी, एम.एल. एडमिनिस्ट्रेटर्स एंड इन्फोटेक डिजाइन सिस्टम्स। बताया जा रहा है कि इन तीनों कंपनियों को बिचौलिया कार्लो गेरोसा, गुइडो हास्चके, गौतम खेतान और उनसे जुड़े हुए लोग चला रहे थे।

    जांच एजेंसी, शकील फखीर महमूद के बारे में भी विस्तृत जानकारी चाहती है। शकील पर एम.एल. एडमिनिस्ट्रेटर का कर्मचारी रहते हुए खेतान के साथ मिलकर भारत पैसे पहुंचाने का आरोप है।

    ये भी पढ़ें- वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले से जुड़े हैं आर्म्स डीलर संजय भंडारी के तार

    3,546 करोड़ रूपये के अगस्ता सौदे में भ्रष्टाचार और काले धन को वैध करने की जांच कर रही जांच एजेंसियां सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) इस बारे में व्यावसायिक लेनदेन, बैंक का विस्तृत ब्यौरा, जिस वक्त सौदा हुआ उस समय के कंपनियों के निदेशक के साथ ही वहां पर भारतीयों की पूरी यात्रा का विवरण मांगा गया है।

    सूत्रों के मुताबिक, अन्य बिचौलिया क्रस्टियन मिशेल के मॉरिशस दौरे की भी जांच की जा रही है। जांच में पता चला है कि 123 करोड़ रूपये में से मेसर्स आईडीएस ट्यूनिशिया (जो कि गेरोसा, हस्चके और खेतान की बनाई कंपनी थी) ने मेसर्स इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी, मॉरिशस(खेतान की नियंत्रण वाली कंपनी) को एम.एल.एडमिनिस्ट्रेटल मॉरिशस के जरिए 75 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए थे।

    इन पैसों को फर्जी बिल बनाकर कई कंपनियों के जरिए भेजा गया। जिसमें कुछ पैसे खेतान के बैंक एकाउंट और कुछ उसकी पत्नी रितु खेतान के बैंक एकाउंट में भी डाले गए थे। अब जांच एजेंसी ये जानना चाहती है कि मॉरिशस के रास्ते जो 75 करोड़ रूपये आए उसे किन-किन लोगों को दिया गया।