Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अफजल गुरु का परिवार जाएगा सुप्रीम कोर्ट

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Apr 2013 10:50 PM (IST)

    जम्मू [जागरण ब्यूरो]। आतंकी अफजल गुरु का परिवार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा कि किसी को भी फांसी पर लटकाने से पहले उसे उसके परिजनों के मिलने के अधिक ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू [जागरण ब्यूरो]। आतंकी अफजल गुरु का परिवार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा कि किसी को भी फांसी पर लटकाने से पहले उसे उसके परिजनों के मिलने के अधिकार से वंचित न किया जाए। अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज गुरु ने कहा, जो हमारे साथ हुआ, किसी और के साथ न हो। मेरा भाई हमसे मिले बिना चला गया। बेशक, खुदा को यही मंजूर था, लेकिन किसी और के साथ ऐसा हो, यह हमें मंजूर नहीं। इसलिए हमने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफजल गुरु की माफी याचिका राष्ट्रपति द्वारा खाजिर किए जाने के बाद नौ फरवरी को उसे फांसी पर लटका दिया गया था। उसे फांसी पर लटकाने से पहले परिजनों को चिट्ठी भेजी गई थी, लेकिन वह अफजल की फांसी के बाद उसके परिजनों को मिली थी। परिजनों का आरोप है कि गुरु की याचिका खारिज होने के बाद उसे अदालत में जाने या अंत समय में अपने परिजनों से मिलने का भी मौका नहीं मिला।

    एजाज ने कहा कि हम लोग अफजल से नहीं मिल पाए। यह सदमा मुझे ही नहीं, अफजल की बीबी और उसके बेटे को हमेशा सालता रहेगा। हमारी मां उसे मिले बिना ही इस दुनिया से रुख्सत हो गई। अब कोई और परिवार इस यंत्रणा से न गुजरे, फांसी पर चढ़ने वाले को अपने परिजनों से अंतिम मुलाकात का मौका मिले, हम यही चाहते हैं। एजाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को तो खुद ही इसका संज्ञान लेना चाहिए। अगर न्यायालय खुद कार्यवाही करता है तो हम उसमें एक पक्ष बनने को भी तैयार हैं।

    अफजल की मौत पर राज्य के विभिन्न दलों की सियासत पर रोष जताते हुए एजाज ने कहा कि ये सियासी दल हमारे जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं। जब मेरा भाई अदालत में केस लड़ रहा था तो कोई मदद के लिए नहीं आया। चाहे मुख्यधारा के सियासी दल हों या हुर्रियत समेत अलगाववादी खेमा, इनसे हमारा कोई सरोकार नहीं है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर