Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहलता रहा पटना, रज्जो संग रहे शिंदे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Oct 2013 12:07 AM (IST)

    नरेंद्र मोदी की रैली पर आतंकी हमला हुआ था। पटना शहर सीरियल बम धमाकों से दहल रहा था। उसके विपरीत देश की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाले केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बॉलीवुड में फिल्म रज्जो के संगीत कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे। बम विस्फोट में घायलों की चीख पुकार सुनने की जगह उन्होंने बॉलीवुड के म्युजिक का लुत्फ उठाना मुनासिब समझा। कार्यक्रम में फिल्म की मुख्य नायिका कंगना रानावत के साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल शिंदे साहब को देखकर पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल की याद ताजा हो गई।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की रैली पर आतंकी हमला हुआ था। पटना शहर सीरियल बम धमाकों से दहल रहा था। उसके विपरीत देश की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाले केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बॉलीवुड में फिल्म रज्जो के संगीत कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे। बम विस्फोट में घायलों की चीख पुकार सुनने की जगह उन्होंने बॉलीवुड के म्युजिक का लुत्फ उठाना मुनासिब समझा। कार्यक्रम में फिल्म की मुख्य नायिका कंगना रानावत के साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल शिंदे साहब को देखकर पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल की याद ताजा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पटना में हुंकार रैली से पहले धमाके, छह की मौत

    पटना के सीरियल विस्फोट में छह लोगों की जान जा चुकी थी। पूरा शहर में दहशत में था। विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारीजनों को ढांढस बंधाने और घायलों के आंसू पोंछने के लिए गृहमंत्री शिंदे दूसरे दिन की देर शाम तक वहां नहीं पहुंचे। पटना की दर्दनाक वारदात से वाकिफ होने के बावजूद गृहमंत्री ने मुंबई की फिल्म नगरी में रहना मुनासिब समझा। देश के विभिन्न शहरों में ढूढ़ रहे मीडिया को शिंदे बालीवुड के रज्जो के म्यूजिक रिलीज और एक पुरस्कार समारोह में मिले। लेकिन सवालों के जवाब पर सभी हैरान थे।

    शिंदे साहब को जो खबर सुबह साढ़े नौ बजे मिली उसे अंतिम मान लिया, जबकि विस्फोट शाम तक होते रहे। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर ली है। दोपहर को एनआईए और बम निरोधक दस्तों को विशेष विमान से पटना भेज दिया है। इसी तर्ज पर जब 2008 में दिल्ली में सीरियल बम विस्फोट हुए थे। उस समय के गृहमंत्री पाटिल भी जितनी बार घटनास्थल का मुआयना करने निकले, ड्रेस बदलना नहीं भूलते थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर