Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुडग़ांव का नाम बदलते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा नया नाम

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2016 05:03 PM (IST)

    'गुरु गुड़, चेला चीनी की कहावत तो आपने सुनी ही होगी। अब हरियाणा सरकार की बदौलत एक नई कहावत बन रही है, 'गुरु ग्राम, चेला शहर हो गया।

    नई दिल्ली [जेएनएन] । 'गुरु गुड़, चेला चीनी की कहावत तो आपने सुनी ही होगी। अब हरियाणा सरकार की बदौलत एक नई कहावत बन रही है, 'गुरु ग्राम, चेला शहर हो गया। दरअसल राज्य सरकार की ओर से गुडग़ांव का नाम बदलकर 'गुरुग्राम करने की घोषणा को ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल साइटों ने हाथों-हाथ लिया है। घोषणा के बाद से ही लोग इस फैसले को लेकर तरह-तरह से चुटकी ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    मंगलवार को फैसला सामने आने के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर 'गुरुग्राम ट्रेंड करने लगा था। बुधवार की दोपहर होते-होते इस फैसले को लेकर सोशल साइटों पर बाढ़-सी आ गई। हर कोई अपने-अपने अंदाज में इस फैसले पर प्रतिक्रिया देता दिखाई दिया। कहना नहीं होगा कि ज्यादातर लोग इस फैसले का मजाक बनाते दिखे। एक यूजर ने ट्विटर पर पूछा, 'कितने ग्राम मिलकर एक गुरुग्राम बनेगा? तो वहीं एक अन्य यूजर ने गुरु द्रोणाचार्य के वजन का हवाला देते हुए गुरुग्राम की गणितीय व्याख्या भी कर दी।


    शहरों और सड़कों के नामकरण को लेकर बहुत से लोग सरकार को मजाकिया अंदाज में सलाह देते भी दिखाई दिए। ट्विटर यूजर शांतनु ने लिखा, 'गुडग़ांव-गुरुग्राम, कोलकाता-किलोग्राम, मुंबई-मिलीग्राम, चेन्नई-सेंटीग्राम। पापासीजे नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'अब लोग चाय-पानी की जगह गुरु दक्षिणा मांगेंगे।

    ये भी पढ़ें- गुड़गांव अब गुरुग्राम और मेवात जिला नूंह के नाम से जाना जाएगा

    एक यूजर ने लिखा, 'फिलहाल लाखों कर्मचारी अपने विदेशी बॉस को गुरुग्राम बोलना सिखा रहे हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही। 'गुरुग्राम पर चुटकी लेने में बड़ी हस्तियां भी पीछे नहीं रहीं। युवाओं के बीच लोकप्रिय लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, 'गुडग़ांव में काम करने वाले आइटी के पेशेवर खुद को क्या कहेंगे? प्रोग्रामर या गुरुग्रामर।

    वहीं, लेखिका शोभा डे ने कहा कि क्या हम पूछ सकते हैं कि कौन से गुरु और किसका ग्राम। अन्य लेखक सुहेल सेठ ने लिखा, 'गुडग़ांव से गुरुग्राम की तर्ज पर अखिलेश यादव नोएडा को नयाग्राम क्यों नहीं कर देते?

    फैसले पर चुटकी लेते ट्वीट के अलावा पक्ष और विपक्ष में कुछ गंभीर ट्वीट भी देखे गए। अभिनेता रणदीप हुडा ने राज्य सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया। उन्होंने लिखा, 'गुडग़ांव को गुरुग्राम करना हरियाणा की संस्कृति, बोली, इतिहास पर वार है। ग्राम हमारा शब्द ही नहीं है। ये क्यों किया गया है?

    रणदीप के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी मजेदार रही। यूजर नैना ने लिखा, 'गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर यहां का नाम गुरुग्राम था। समय के साथ बिगड़ते हुए यह गुडग़ांव हो गया था। अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी राज्य सरकार के इस फैसले का समर्थन किया।

    ...इसलिए बदला नाम

    गुडग़ांव का नाम ङ्क्षहदू ग्रंथों में मिलता है। गुडग़ांव गुरु द्रोणाचार्य का गांव है। यहीं पर गुरु द्रोणाचार्य ने पांडवों और कौरवों को शिक्षा दी थी। गुडग़ांव का पौराणिक नाम गुरुग्राम है। गुरु द्रोणाचार्य को गुरुग्राम पांडवों और कौरवों ने उपहार स्वरूप दिया था।