11 साल के बाद जम्मू-कश्मीर में होंगे निकाय चुनाव, राज्यपाल ने दिया आदेश
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने प्रशासनिक परिषद की बैठक के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी शांतमनु को मई के पहले हफ्ते में राज्य में निकाय चुनाव कराने की तैयारी करने के निर्देश दिए।

जम्मू। 11 साल के बाद जम्मू-कश्मीर में फिर एक बार स्थानीय निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने प्रशासनिक परिषद की बैठक के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी शांतमनु को मई के पहले हफ्ते में राज्य में निकाय चुनाव कराने की तैयारी करने के निर्देश दिए।
हालांकि चुनाव की तारीख का एलान अगले हफ्ते राज्य की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही तय की जाएगी।
शहरी निकाय चुनाव कराने के फैसले का उल्लेख करते हुए वोहरा ने कहा की अगर ऐसा होता है तो राज्य को 14वें वित्त आयोग से अवार्ड प्राप्त करने में सक्षम हो जाएगा जो राज्य को विकेन्द्रीकृत लोकतांत्रिक ढांचे 5,480 करोड़ रूपये मुहैया कराएगा। इसमें 3,463.73 करोड़ रूपये पंचायत के लिए और 1,305.64 करोड़ रूपये निगम के लिए दिए जाएंगे।
मीटिंग में ये भी बात सामने आई की निकाय चुनाव ना कराने से राज्य को 169 करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक इस बार होने वाले चुनावों में ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दो नगर निगम हैं पहली जम्मू और दूसरी श्रीनगर में है। इसके अलावा 6 निगम परिषद और 72 निगम की कमेटियां है। इसके अलावा राज्य में 3,200 पंचायत है और 30000 पंच है।
पढ़ें- जम्मू में हाई अलर्ट जारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।