जम्मू में हाई अलर्ट जारी
राज्य ब्यूरो, जम्मू : आतंकी हमले की आशंका के चलते जम्मू में सेना, सुरक्षाबलों का हाई अलर्ट जारी है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू : आतंकी हमले की आशंका के चलते जम्मू में सेना, सुरक्षाबलों का हाई अलर्ट जारी है। सेना ने शहर के बाहरी इलाके सिदड़ा में सक्रियता बढ़ाते हुए बुधवार को विशेष नाके लगाकर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की। कई इलाकों को भी खंगाला गया। हाईवे पर गश्त बढ़ा दी गई है। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि सेना पूरी तरह से सतर्क है। क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना की क्विक रिएक्शन टीमों की तैनाती की गई है। राज्य में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस समय सेना व सुरक्षा बल समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हर खुफिया जानकारी आपस में बांटी जा रही है। ऐसे में संदिग्ध लोगों पर पूरी नजर रखी जा रही है। गृहमंत्रालय की ओर से भी राज्य में सुरक्षाबलों को पूरी एहतियात बरतने के निर्देश हैं। ऐसे रिपोर्ट है कि पाकिस्तान से गुजरात में घुसपैठ कर आए आतंकवादी दिल्ली जा सकते हैं। इसके बाद से हाई अलर्ट जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।