Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आडवाणी के बयान पर मचा बवाल तो बचाव में आए राजनाथ

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2013 03:19 PM (IST)

    भाजपा में एक बार फिर कलह सामने है। इस कलह पर आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने एक बार फिर गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर दिए गए लालकृष्ण आडवाणी के बयान के मद्देनजर राजनाथ ने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत समझा। भाजपा अध्यक्ष ने

    Hero Image

    नई दिल्ली। भाजपा में एक बार फिर कलह सामने है। इस कलह पर आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने एक बार फिर गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर दिए गए लालकृष्ण आडवाणी के बयान के मद्देनजर राजनाथ ने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत समझा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज की तारीफ में आडवाणी ने क्या कहा, यहां पढ़ें

    भाजपा अध्यक्ष ने भाजपा में किसी भी तरह के शीतयुद्ध से इन्कार किया है। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अटल बिहारी वाजपेयी की तरह विनम्र बताया है। आडवाणी ने शनिवार को ग्वालियर में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा चाहती है कि नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान दोनों ही वैश्विक स्तर पर भारत की महत्वपूर्ण जगह सुरक्षित बनाने में मुख्य भूमिका अदा करें। बकौल आडवाणी, मोदी ने एक स्वस्थ्य राज्य को उत्कृष्ट बनाया तो शिवराज ने एक बीमारू राज्य को विकसित किया। बस फिर क्या इसी बयान पर बवाल मच गया।

    उधर, मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि आडवाणी हमारे मार्गदर्शक हैं और उन्होंने सिर्फ मेरी ही नहीं सभी सीएम की तारीफ की है। चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी और रमन सिंह मुझसे सीनियर हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर