Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आडवाणी बोले, मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बनेगी भाजपा की सरकार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2014 12:24 AM (IST)

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के राजनीतिक नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आधुनिक भारत के राजनीतिक इतिहास में मोदी जैसा चुनाव अभियान कोई नहीं चला सका। पूरा भरोसा है कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भा

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के राजनीतिक नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आधुनिक भारत के राजनीतिक इतिहास में मोदी जैसा चुनाव अभियान कोई नहीं चला सका। पूरा भरोसा है कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की अगली सरकार बनेगी। इस मौके पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2025 तक कांग्रेस का नाम तक मिट जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधीनगर में प्रदेश भाजपा के नए कार्यालय श्रीकमलम् के उद्घाटन समारोह में पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी ने कहा कि वर्ष 1952 से अब तक के चुनाव में पहली बार 2014 के चुनाव में यह बात स्पष्ट दिख रही है कि कांग्रेस सत्ता से हट रही है व भाजपा का सत्ता में आना तय है। उन्होंने हर एक कार्यकर्ता को जोड़कर घर घर एक वोट व एक नोट के संदेश को पहुंचाने का आह्वान किया।

    पढ़ें: तय होगी बुजुर्ग भाजपाइयों की किस्मत

    मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने विनाश की ओर बढ़ रही है, कांग्रेस ने अब तक वे सब काम किए जो नहीं करने थे व जो काम करने थे उन पर ध्यान ही नहीं दिया। देश का जनमानस कांग्रेस के पूरी तरह खिलाफ है। कांग्रेस की खराब नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच गई है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार व कुशासन को छोड़कर छोटे-छोटे मुद्दों को उठा रही है। मोदी ने कहा 2014 के चुनाव दिव्य व भव्य भारत के निर्माण का बीजारोपण होगा। मोदी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बूथ जीतना है व देश बचाना है। इस कार्यक्रम में प्रदेश, जिला व मंडल स्तर के तीन हजार पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। गौरतलब है कि श्रीकमलम् देश में भाजपा के हाईटेक कार्यालयों में से एक है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर