Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक से लगी सीमा पर दो हजार अतिरिक्त जवान तैनात

    By Edited By:
    Updated: Sun, 20 Jul 2014 03:11 PM (IST)

    पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। बीएसएफ के करीब दो हजार अतिरिक्त जवान जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष निगरानी उपकरण के साथ तैनात किए गए हैं।

    नई दिल्ली। पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। बीएसएफ के करीब दो हजार अतिरिक्त जवान जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष निगरानी उपकरण के साथ तैनात किए गए हैं। सीमा पर खुफिया नेटवर्क, अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय मजबूत करने और विशेष अभियान चलाने के लिए अतिरिक्त कर्मी, निगरानी उपकरण, वाहन और अन्य ढांचागत सहायता भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील चौकियों की संवेदनशीलता का आकलन किया गया है और वहां अतिरिक्त संसाधन तैनात किए गए हैं।

    अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर चौकसी बढ़ाने और दबदबे को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक निगरानी उपकरणों की तैनाती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यहां तैनात जवान न सिर्फ दिन बल्कि रात में भी देख सकने वाले उपकरणों से लैस हैं। घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने सीमा पर 24 घंटे गश्त, घात लगाने और समूची अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी चौकी स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं।

    अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी नदी में बीएसएफ की जल इकाई के वाटर क्राफ्ट्स और स्पीड बोट्स के जरिए गश्त की जा रही है।

    गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल इस साल अब तक पांच घुसपैठियों को ढेर कर चुके हैं और 13 को गिरफ्तार कर चुके हैं।

    पढ़ें: पाक सेना ने रात भर बरसाई गोलियां

    पढ़ें: उत्तराखंड में फिर घुसे चीनी सैनिक, प्रशासन को नहीं कोई जानकारी