Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना ने रात भर बरसाई गोलियां

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Jul 2014 10:23 PM (IST)

    जम्मू [जागरण ब्यूरो]। पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी गोलीबारी जारी रखी। जम्मू के अरनिया में चार चौकियों पर रात भर मोर्टार व रॉकेट दागने वाले पड़ोसी देश ने काकू द कोठे गांव में मौजूद मीडियाकर्मियों पर भी गोलियां बरसाई। इस वजह से स

    जम्मू [जागरण ब्यूरो]। पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी गोलीबारी जारी रखी। जम्मू के अरनिया में चार चौकियों पर रात भर मोर्टार व रॉकेट दागने वाले पड़ोसी देश ने काकू द कोठे गांव में मौजूद मीडियाकर्मियों पर भी गोलियां बरसाई। इस वजह से सीमा पर तनाव और दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान गोलीबारी से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने अरनिया की पिंडी पोस्ट का दौरा कर जवानों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने जम्मू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन जवानों और अन्य लोगों का हालचाल भी पूछा। लगातार दूसरे दिन भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी के चलते सीमांत इलाकों में भय का माहौल है। काकू द कोठे, चानना, चिंगिया, पिंडी, जवोवाल और त्रेवा गांवों में कई किसान गोलीबारी में फंस गए। वे बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से निकल पाए। बीएसएफ की 192 बटालियन के जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। रात भर चलती रही गोलीबारी सुबह साढ़े सात बजे कुछ घंटों के लिए शांत हो गई। इस दौरान काकू द कोठे गांव में कवरेज कर रहे मीडिया की गतिविधियों पर पाकिस्तान की जरवाल पोस्ट से नजर रख रहे पाकिस्तानी रेंजरों ने सुबह साढ़े 11 बजे के करीब गोलीबारी शुरू कर दी। मीडियाकर्मियों ने घरों और पेड़ों की आड़ में छिपकर जान बचाई।

    पढ़े : कश्मीर में लहरा रहे आइएसआइएस के बैनर