Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासूम का अपहरण कर बेरहमी से किया कत्ल

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 21 Oct 2014 10:51 PM (IST)

    बिहार के सीतामढ़ी जिले के गांव से अगवा बालक को बदमाशों ने मार डाला। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले की कपड़ा मंडी में एक दुकान का ताला काट बदमाशों ने आठ लाख की नकदी समेत बारह लाख का माल पार कर दिया। नवादा में एक सीमेंट कारोबारी से बदमाशों ने चार लाख रुपये लूट लिए।

    पटना। बिहार के सीतामढ़ी जिले के गांव से अगवा बालक को बदमाशों ने मार डाला। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले की कपड़ा मंडी में एक दुकान का ताला काट बदमाशों ने आठ लाख की नकदी समेत बारह लाख का माल पार कर दिया। नवादा में एक सीमेंट कारोबारी से बदमाशों ने चार लाख रुपये लूट लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से चार दिन पूर्व अपहृत आठ वर्षीय बालक कमलेश कुमार की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के एक तालाब के पास से बरामद किया गया है। कमलेश की मां रीता देवी ने अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें अपने रिश्तेदार को नामजद किया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इसी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बेलाही-धनुषी पथ के किनारे मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया।