दिल्ली पुलिस को उकसाते रहे आप कार्यकर्ता
दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके मंत्रिमंडल के सदस्य व कार्यकर्ता समय-समय पर अपने-अपने तरीके से पुलिस को उकसाने का मौका नहीं चूक रहे थे। दरअसल, पुलिस ने धरनास्थल के पास सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था। जो भी इस घेरे से बाहर निकलता,
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके मंत्रिमंडल के सदस्य व कार्यकर्ता समय-समय पर अपने-अपने तरीके से पुलिस को उकसाने का मौका नहीं चूक रहे थे।
दरअसल, पुलिस ने धरनास्थल के पास सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था। जो भी इस घेरे से बाहर निकलता, उसे फिर अंदर नहीं जाने दिया जाता। इसको लेकर दिनभर पुलिस और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं में नोक-झोंक होती रही। सोमवार देर शाम दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रलय को भेजी हुई रिपोर्ट में कहा कि आप उसे जानबूझकर उकसाने का काम कर रही है।
पुलिस पर जमकर बरसे केजरी1धरने पर बैठने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने भाषण में पुलिस के खिलाफ भड़के हुए दिखाई दिए। कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा खिड़की एक्सटेंशन में ड्रग्स व सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कराने की कोशिश, महिला बाल कल्याण मंत्री राखी बिड़ला द्वारा एक पीड़ित महिला के समर्थन में पुलिस की भूमिका और कनॉट प्लेस में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का हवाला देकर पुलिस की निष्कि्त्रयता पर जमकर बरसे। यहां तक कहने से नहीं चूके कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे तक लोगों से वसूले गए पैसा पहुंचाती है।
धरने को लेकर हुई बहस 1गृह मंत्रलय के समीप धरने पर बैठने का ऐलान कर चुके केजरीवाल सोमवार सुबह 11 बजे रेल भवन के समीप पहुंचे तो आगे जाने को लेकर उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ गरमा-गरमी भी हुई। इसके बाद ही वह रेल भवन के समीप सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। पुलिस अधिकारी केजरीवाल से अपील करते रहे कि वे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठें।मुख्यमंत्री के धरने के दौरान आप कार्यकर्ता व पुलिसकर्मियों की भीड़।
परिवहन मंत्री ने लगाया आरोप
सोमवार शाम धरनास्थल पहुंचने के लिए परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ उद्योग भवन की ओर से आ रहे थे, तो उनका आरोप है कि पुलिस की एक गाड़ी आई और उसमें बिठा लिया गया। बकौल भारद्वाज जब पुलिस वालों से पूछा कि उन्हें कहां ले जा रहे हैं तो बताया गया कि संसद मार्ग थाने ले जाया जा रहा है। लेकिन विरोध करने के बाद पुलिस ने थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दिया गया। हालांकि, पुलिस ने मंत्री के साथ ऐसा कुछ होने से इन्कार किया है।
पढ़ें: मांगों पर अडिग केजरीवाल बोले दस दिनों तक सड़क से ही चलेगी सरकार
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।