Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आप

    By Edited By:
    Updated: Sun, 29 Jun 2014 07:12 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा व महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेगी। आप नेता ने शनिवार को बताया कि फिलहाल पार्टी का पूरा ध्यान दिल्ली विधानसभा पर केंद्रित है। इसके लिए हमारे सभी संसाधन और वालंटियर लगाए गए हैं।

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा व महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेगी। आप नेता ने शनिवार को बताया कि फिलहाल पार्टी का पूरा ध्यान दिल्ली विधानसभा पर केंद्रित है। इसके लिए हमारे सभी संसाधन और वालंटियर लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बीते लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली थी। हरियाणा में उसके सभी दस लोकसभा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। जबकि महाराष्ट्र की 48 में से 28 सीटों पर उतारे गए उम्मीदवारों में से एक को भी जीत नहीं हासिल हो सकी थी। इतना ही नहीं दिल्ली में भी सभी सात सीटों पर आप प्रत्याशियों की हार हुई थी लेकिन यहां अरविंद केजरीवाल की पार्टी सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर काबिज रहने में सफल हुई थी।

    यदि कोर्ट कहे तो नया घर खोज लूंगा: केजरीवाल