Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' ने फिर किया सस्ती बिजली और मुफ्त पानी का वादा

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 06 Dec 2014 09:03 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही अपनी बात घर-घर तक पहुंचा देने के मूड में है। मतदाताओं को लुभाने के लिए आप दिल्ली की जनता को फिर से सस्ती बिजली और पानी देने का वायदा करने जा रही है।

    नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी (आप) आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही अपनी बात घर-घर तक पहुंचा देने के मूड में है। मतदाताओं को लुभाने के लिए आप दिल्ली की जनता को फिर से सस्ती बिजली और पानी देने का वायदा करने जा रही है। पार्टी ने कहा है कि सत्ता में आने पर जनता को पचास फीसद सस्ती बिजली और प्रतिदिन सात सौ लीटर तक पानी मुफ्त मिलेगा। हालांकि पानी का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को टैक्स के दायरे में लाने की भी पार्टी की योजना है। पार्टी बिजली-पानी से संबंधित ब्लू प्रिंट 13 दिसंबर को दिल्ली डॉयलाग के तीसरे एडीशन में जारी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावा, बदल देंगे दिल्ली की तस्वीर

    दिल्ली डॉयलाग की अगुआई कर रहे पार्टी नेता आशीष खेतान ने नार्थ एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में बताया कि आप की सरकार बिना ज्यादा पैसा खर्च किए दिल्ली में बड़ा बदलाव लाएगी। शासन-प्रशासन को तकनीक प्रधान किया जाएगा। सरकार मोबाइल, लैपटाप के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित बातों को दिल्ली डॉयलाग में सार्वजनिक किया जाएगा। दिल्ली डॉयलाग के तहत अभी छह और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जो 13 दिसंबर से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेंगे।

    9 साल में 18 बार बढ़ा पानी का बिल

    आप के अनुसार पिछले 9 सालों में दिल्ली में 18 बार पानी का बिल बढ़ा है। देश में किसी भी दूसरी दैनिक जरूरत की वस्तु का दाम इतनी बार नहीं बढ़ाया गया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली की सत्ता में आने पर आप की सरकार 700 लीटर तक मुफ्त पानी प्रतिदिन मुहैया कराएगी। पानी का दुरुपयोग करने वालों पर आप की सरकार प्रोग्रेसिव कर लगाएगी। वहीं लीकेज को पूरी तरह रोका जाएगा। इसके साथ ही पूरी दिल्ली को पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

    आप के लिए इस बार कुमार विश्वास प्रचार करेंगे या नहीं

    इस पर संशय बरकरार है। हालांकि विश्वास की ओर से इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि वह इस बार पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। इस बारे में पार्टी का कहना है कि अभी चुनावी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है। पार्टी ने कहा है कि कुमार विश्वास दिल्ली से बाहर हैं और जब भी वह कहीं बाहर जाते हैं तो पार्टी को इसकी जानकारी देते हैं। पार्टी के मुताबिक, चुनाव की घोषणा के बाद कुमार विश्वास सहित पार्टी के सभी नेता एक मंच पर दिखाई देंगे।

    पढ़ेंः बिजनेस क्लास में सफर कर घिरे केजरीवाल

    पढ़ेंः सत्ता में आए तो दो लाख कर्मी होंगे पक्के

    comedy show banner
    comedy show banner