Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेस क्‍लास में सफर कर घिरे केजरीवाल

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Fri, 05 Dec 2014 08:59 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं और इस बार विवाद है उनके हवाई सफर को लेकर। ट्विटर पर एक फोटो वायरल हो गया है जिसमें दिख रहा है कि अरविंद केजरीवाल बिजनेस क्लास से दुबई के हवाई सफर पर हैं।

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं और इस बार विवाद है उनके हवाई सफर को लेकर। ट्विटर पर एक फोटो वायरल हो गया है जिसमें दिख रहा है कि अरविंद केजरीवाल बिजनेस क्लास से दुबई के हवाई सफर पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर अब बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के मोर्चा खोल दिया है। भाजपा का आरोप है कि खुद को आम आदमी कहते हैं और उसकी राजनीतिक करने का दावा करते हैं तो फिर ये ड्रामेबाज़ी बंद करें। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी से निकाले गए नेता विनोद कुमार बिन्नी ने भी अरविंद केजरीवाल के दुबई जाने और दिल्ली में बड़ी तादाद में लगाए गए आप के पोस्टर-बैनरों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दुबई और अमेरिका इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि उनको देश से कुछ मिल नहीं रहा है।

    आम आदमी पार्टी केजरीवाल के बचाव में आगे आई है और उसका कहना है कि टिकट आयोजकों ने मुहैया कराई है। आपको बता दें कि केजरीवाल एक सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए दुबई जा रहे हैं और उसके बाद वहां से न्यूयार्क जाएंगे। विपक्ष का आरोप है कि फंड इकटठा करने लिए केजरीवाल विदेश के दौरे पर जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner