आप पर 'आप' के ही दांव से वार
लोकसभा का टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आप पर 'आप' के ही दांव से हमला बोला है। बिन्नी ने बृहस्पतिवार सुबह अपने निवास पर पार्टी के दावों और हकीकत को मीडिया के सामने रखा। बिन्नी ने कहा कि आप सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। उसने वा
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लोकसभा का टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आप पर 'आप' के ही दांव से हमला बोला है। बिन्नी ने बृहस्पतिवार सुबह अपने निवास पर पार्टी के दावों और हकीकत को मीडिया के सामने रखा। बिन्नी ने कहा कि आप सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। उसने वादा किया था कि सभी लोगों को सात सौ लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा, इसमें कोई शर्त नहीं थी। सरकार सभी लोगों को मुफ्त पानी मुहैया नहीं करा रही है। बिजली के मुद्दे पर 10 लाख 52 हजार लोगों ने आप का साथ दिया था। उन्होंने बिजली कनेक्शन जोड़कर अपने खिलाफ मामले दर्ज करवाए थे। आप ने वादा किया था कि बिजली का आधा बिल माफ किया जाएगा, लेकिन चंद लोगों को ही राहत मिली। वह भी एक निश्चित यूनिट पर। इस छूट से व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को दूर रखा गया। आप ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 15 दिनों के अंदर जनलोकपाल कानून लाया जाएगा। अब तक यह काूनन पास हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी कुछ नहीं किया गया।
पढ़ें: बिन्नी के सामने बेबस टीम केजरी, नहीं दे पा रही सफाई
क्या सचमुच कांग्रेस के दबाव में हैं केजरीवाल?
'आप' ने किया आरोपों का खंडन, प्रेस कांफ्रेंस में पड़ोसियों ने किया हंगामा
कांग्रेस के कहने पर चल रही सरकार
बिन्नी ने कहा कि आप की कार्यप्रणाली से स्पष्ट है कि वह कांग्रेस के कहने पर चल रही है। उसने वादा किया था कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत अन्य मंत्रियों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कुछ नहीं किया गया है। उन्हें जेल में डालने की बात की गई थी, लेकिन उनके खिलाफ कुछ बोला तक नहीं जा रहा है।
हर्षवर्धन से ही मांगे सबूत
बिन्नी ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने जब शीला दीक्षित के भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाया तो केजरीवाल कार्रवाई की बात करने के बजाए उनसे ही सबूत मांगने लगे।
महिला सुरक्षा पर कुछ नहीं किया
बिन्नी ने कहा कि कनॉट प्लेस के पास विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना यदि किसी और सरकार के समय हुई होती, तो आप आंदोलन कर उसे कठघरे में खड़ा कर देती। अब उनकी सरकार है तो कोई बोलने को तैयार नहीं है।
ठेकेदारी प्रथा नहीं की खत्म
सरकारी विभागों में व्याप्त ठेकेदारी प्रथा पर बिन्नी ने कहा कि आप ने इसे समाप्त करने की बात कही थी। अभी तक उन्हें नियमित करने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया।
विधानसभा टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार
बिन्नी ने कहा कि आप ने विधानसभा टिकट बंटवारे में कई प्रत्याशियों के नाम पहले से ही तय कर लिए थे फिर भी आवेदन मांगे जाते रहे। लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता था फिर भी वहां से जबरदस्ती टिकट दिया गया।
लोकसभा टिकट बंटवारे में किया जा रहा गुमराह
लोकसभा टिकट बंटवारे के मुद्दे पर बिन्नी ने कहा कि एक तरफ पार्टी ने दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय कर रखे हैं, फिर भी आवेदन मांगे जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रत्याशी तय हैं, तो आवेदन मांगने का क्या औचित्य है?
पार्टी में ही स्वराज नहीं
बिन्नी ने कहा कि पार्टी चंद लोगों के इर्दगिर्द है। आप स्वराज की बात करती है, लेकिन उसमें ही स्वराज नहीं है। पार्टी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और कुमार विश्वास तक सीमित है। केजरीवाल जो निर्णय लेते हैं उसे मानना अनिवार्य होता है। न मानने वालों को मनाया जाता है फिर भी न मानें तो केजरीवाल आंखें तरेरने लगते हैं।
..तो अनिश्चितकालीन अनशन करूंगा
बिन्नी ने कहा कि यदि 26 जनवरी से पहले जनता से किए वादे पूरे नहीं हुए तो आप सरकार के खिलाफ वह जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।