Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में भ्रष्टाचार घटने के दावे पर आप ने मांगी माफी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2014 08:22 AM (IST)

    भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करने वाली आम आदमी पार्टी [आप] इसी भ्रष्टाचार के सवाल पर फंस गई है। दिल्ली में 49 दिन की अरविंद केजरीवाल सरकार को लेकर पार्टी नेता शाजिया इल्मी द्वारा किया गया दावा अब आप पर भारी पड़ रहा है। आलम यह है कि पार्टी को इस मामले में माफी भी मांगनी पड़ी।

    नई दिल्ली [जासं]। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करने वाली आम आदमी पार्टी [आप] इसी भ्रष्टाचार के सवाल पर फंस गई है। दिल्ली में 49 दिन की अरविंद केजरीवाल सरकार को लेकर पार्टी नेता शाजिया इल्मी द्वारा किया गया दावा अब आप पर भारी पड़ रहा है। आलम यह है कि पार्टी को इस मामले में माफी भी मांगनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी ने केजरी पर दायर किया मानहानि का केस

    दो दिन पहले शाजिया इल्मी ने दावा किया था कि नामचीन संस्था ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने अपने सर्वे में यह पाया कि केजरीवाल सरकार के शासन के दौरान दिल्ली में भ्रष्टाचार के मामले में बेहद कमी आई है। खुद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उद्योगपतियों के एक कार्यक्रम में ऐसा ही दावा किया था। लेकिन अब ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल द्वारा ऐसे किसी सर्वे से इन्कार कर देने से आप को लेने के देने पड़ गए हैं। मंगलवार शाम पार्टी ने बाकायदा एक बयान जारी कर इस मामले में माफीनामा पेश किया। केजरीवाल सरकार के मंत्री रहे मनीष सिसोदिया का कहना था कि इस मामले में कुछ गलतफहमी हुई है और यह सही है कि ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने कोई सर्वे नहीं किया है। शाजिया को इस संबंध में जानकारी देने वाला व्यक्ति इस संस्था से जुड़ा था पर अब वह यहां नहीं काम करता है।

    बता दें कि शाजिया इल्मी आप की प्रमुख नेता हैं और उनको कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा रायबरेली से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरकेपुरम विधानसभा क्षेत्र से शाजिया को पराजय झेलनी पड़ी थी।