Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी ने केजरी पर दायर किया मानहानि का केस

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2014 10:06 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटियाला हाऊस कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की है। उनका कहना है कि केजरीवाल ने 31 जनवरी को टीवी चैनलों के सामने उन्हें देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं में शुमार करके उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।

    नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटियाला हाऊस कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की है। उनका कहना है कि केजरीवाल ने 31 जनवरी को टीवी चैनलों के सामने उन्हें देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं में शुमार करके उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा ने मामले में गडकरी के बयान दर्ज किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बुरे फंसे केजरीवाल, गडकरी के बाद सिब्बल ने भी बोला हमला

    अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी। इसमें इस बात को लेकर जिरह होगी कि केजरीवाल के खिलाफ समन जारी किया जाए या नहीं। केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्ट नेताओं वाली टिप्पणी को लेकर दायर किया गया मानहानि का यह दूसरा मामला है। इससे पहले कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना भी उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक करोड़ रुपये मानहानि का दावा ठोक चुके हैं।