Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने चुनाव आयोग को भी उलझाया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2013 09:47 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी [आप] का राष्ट्रीय मुख्यालय उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में होने से फिलहाल चुनाव आयोग उलझन में है। आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के र ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] का राष्ट्रीय मुख्यालय उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में होने से फिलहाल चुनाव आयोग उलझन में है। आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के रिकॉर्डेड चुनाव संदेश के प्रसारण से लेकर ऑटो रिक्शा पर प्रचार-प्रसार के तरीके पर आयोग को जो शिकायतें मिल रही हैं, इस पर मौजूदा स्थिति में किस तरह कार्रवाई करें, आयोग के आला अधिकारी भी विचार-विमर्श कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: 'आप' ने भी नहीं की महिलाओं पर मेहरबानी

    अभी चुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी नहीं हुई है ऐसे में आयोग सीधे कार्रवाई नहीं कर रहा। आगामी दिनों में जब चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी, तब भी यह दिल्ली भर में लागू होगा। मगर आम आदमी पार्टी का मुख्यालय गाजियाबाद के कौशांबी में होने से वहां किसी तरह की कार्रवाई के लिए उत्तरप्रदेश चुनाव आयोग से संपर्क करना होगा।

    पढ़ें: आम आदमी पार्टी को मिल रहा भारी धन समर्थन

    गुरुवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने कहा कि इस बारे में गंभीरता से विचार किया जा रहा है। चूंकि दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद जो भी शिकायतें मिलेंगी, उन पर आयोग तुरंत कार्रवाई करेगा। पार्टी का कार्यालय दिल्ली से बाहर होने पर कार्रवाई उस राज्य आयोग के मार्फत करनी पड़ेगी, ऐसे में अधिक समय लगना लाजिमी होगा। ऐसा न हो आयोग पूरी कोशिश कर रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर