कालेधन के खिलाफ पीएम मोदी के फैसले का 90% लोगों ने किया समर्थन
सर्वे का हिस्सा बने 90 फीसद लोगों ने 1000 और 500 रुपए के नोट को बैन करने के फैसले का समर्थन किया है।
नई दिल्ली(जेएनएन)। नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से एक सर्वे शुरू किया। पूछे गए 10 सवालों में से सभी पर 90 फीसद से अधिक जनता प्रधानमंत्री के साथ खड़ी दिखती है।
नोटबंदी पर विपक्षी दल भले ही संसद से सड़क तक केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में जुटे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर कराए गए सर्वे की रिपोर्ट इसके पक्ष में है। सर्वे का हिस्सा बने 90 फीसद लोगों ने 1000 और 500 रुपए के नोट को बैन करने के फैसले का समर्थन किया है।
पाक ने भारत को किया अलर्ट, समझौता एक्स. पर हमला कर सकते हैं आतंकी
यह सर्वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एनएम' ऐप के जरिए कराया गया है। इस सर्वे में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। सर्वे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए 98 फीसद लोगों ने माना कि देश में काला धन है। जबकि 99 फीसदी लोगों ने माना कि देश से भ्रष्टाचार और काला धन खत्म किए जाने की जरूरत है। जबकि 90 फीसद जनता ने नोटबंदी का समर्थन किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता का अाभार प्रकट किया।
I thank people for the historic participation in the survey. Its satisfying to read the insightful views & comments. https://t.co/xf14LEiQHT pic.twitter.com/cGSBPlCnE5
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2016
पढ़ेंः नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष हुआ एकजुट, गृहमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
वहीं 92 फीसद लोगों ने माना कि भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ नोटबंदी अच्छा कदम है। प्रधानमंत्री मोदी के सर्वे में देश की 2000 अलग-अलग जगहों से पांच लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। सर्वे में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले पर देश की 93 फीसद से ज्यादा जनता ने सरकार का समर्थन किया। जबकि सिर्फ दो फीसदी लोगों ने नोटबंदी के फैसले को खराब कहा।
सर्वे में पूछा गया कि नोटबंदी से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ा, इस सवाल पर 43 फीसदी लोगों ने कहा नहीं। जबकि 48 फीसदी लोगों ने कहा थोड़ी बहुत और आठ फीसदी लोगों ने कहा दिक्कत हुई है।
बता दें, नोटबंदी पर पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर देश की जनता से सर्वे में शामिल होने के लिए कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।