Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    95 साल के पति से 85 साल की पत्नी ने मांगा गुजारा भत्ता

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 10:25 AM (IST)

    वृद्ध पति ने जज से कहा- स्वयं नाती के रहमोकरम पर पल रहा हूं, भला इस उम्र में कहां से कमाई कर पाऊंगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    95 साल के पति से 85 साल की पत्नी ने मांगा गुजारा भत्ता

    रायपुर, नईदुनिया न्यूज। शनिवार को आयोजित लोक अदालत के दौरान कुटुंब न्यायालय में एक ऐसा मामला आया जिसमें 85 साल की पत्नी ने 95 साल के पति से गुजारा भत्ता दिलाने की गुजारिश की। वृद्धा के आवेदन पर कोर्ट ने पति को भी बुलाया। जब दोनों जज विमला कपूर के सामने पेश हुए तो पत्नी ने कहा कि अब उसके हाथ-पैरों में ताकत नहीं रही और बीमार रहने लगी है, इसलिए खर्च चलाने के लिए पति से हर माह पैसा दिलाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृद्ध पति ने जज से कहा- स्वयं नाती के रहमोकरम पर पल रहा हूं, भला इस उम्र में कहां से कमाई कर पाऊंगा। जज ने दोनों की बात सुनी और आगे की तारीख दे दी। अदालत में वृद्ध अपनी बेटी के बेटे (नाती) के साथ आया था और वृद्धा अपने बेटे के साथ।

    ग्राम उपरवारा निवासी वृद्ध खेमू धीवर ने बताया कि दोनों 35 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। दोनों के पांच बच्चे हैं और सभी का अपना परिवार है। पत्नी छोटे बेटे के साथ रहती है और वह उसकी बेटी के बेटा के साथ रहा है। जैसे-तैसे उसे दो वक्त की रोटी नसीब हो रही है और अब 95 साल की उम्र में पत्नी गुजारा भत्ता मांग रही है। न उसके पास जमीन है न जायदाद। वह इस उम्र में भत्ता नहीं दे सकता।

    यह भी पढ़ें: जानिए, क्यों अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किया गुरू पूर्णिमा का जिक्र

    यह भी पढ़ें: विमान से दिल्‍ली आना-जाना हो जाएगा इतना सस्‍ता, ट्रेन का किराया लगेगा महंगा!