Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन माफिया की दादागिरी, तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2013 11:08 PM (IST)

    खनन माफिया एक बार फिर अफसरों पर भारी पड़ा। फतेहाबाद कस्बे में बालू लदे ट्रैक्टरों को रोकने पहुंचे तहसीलदार को कुचलने की कोशिश की गई। बाल-बाल बचे तहसीलद ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आगरा। खनन माफिया एक बार फिर अफसरों पर भारी पड़ा। फतेहाबाद कस्बे में बालू लदे ट्रैक्टरों को रोकने पहुंचे तहसीलदार को कुचलने की कोशिश की गई। बाल-बाल बचे तहसीलदार के साथ आए कर्मचारियों ने जब दौड़कर पकड़ने की कोशिश की तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : यमुना में रात में जारी है बालू का अवैध खनन

    पढ़ें : अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई हो : अखिलेश

    घटना सोमवार प्रात: 10 बजे करीब की है। तहसीलदार बृजेंद्र कुमार जीप से बाह रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान बालू से लदा टै्रक्टर जाता दिखा। तहसीलदार की जीप को देख चालक ने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी।

    तहसीलदार ने पीछा किया तो ट्रैक्टर चालक ने तीन बार उनकी गाड़ी में टक्कर मारी, ताकि जीप पलट जाए। बमुश्किल ओवरटेक कर आगे निकले तहसीलदार ट्रैक्टर को रुकवाने के लिए सड़क पर खड़े हो गए तो चालक ने उन पर टै्रक्टर चढ़ाने की कोशिश की। अर्दली ने तहसीलदार को पीछे खींच लिया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। चालक टै्रक्टर को छोड़कर भाग निकला। तहसीलदार ने टै्रक्टर-ट्रॉली थाने में खड़ा करा दिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर