बिहार में भाजपा के 46 विधायक दागी: जदयू
पटना [जाब्यू]। जदयू के अनुसार भाजपा के
पटना [जाब्यू]। जदयू के अनुसार भाजपा के 91 में 46 विधायक दागी हैं। जदयू प्रवक्ता रामकिशोर सिंह, नीरज कुमार व नवल किशोर शर्मा ने इनका आपराधिक इतिहास बताने की मांग भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी से की है। जदयू नेताओं के अनुसार सुशील कुमार मोदी प्रदेश की जनता का 50 करोड़ रुपया गबन करने वाले आर्थिक अपराधी हैं। उनको अपना व भाजपा कोटे के अधिकतर मंत्रियों का आर्थिक अपराध नहीं दिखाई पड़ रहा है।
राजनीति में शुचिता का शोर मचाने वाली भाजपा को अपनों का काला कारनामा नहीं दिख रहा है। दागी के मुद्दे पर बयानबाजी से पहले मोदी को अपना ईमानदार आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा, नेशनल इलेक्शन वाच का डाटा बताता है कि बिहार भाजपा में 64 फीसद विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। भाजपा वाकई पार्टी विथ डिफरेंस है, क्योंकि दागियों व दूसरी पार्टी से निकाले गए दागियों को पार्टी में शामिल करने में यह सबसे आगे है।
पढ़ें : स्टिंग में फंसे जदयू सांसदों को पार्टी ने जारी किया नोटिस
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशंसक से अवसरवादी आलोचक बने मोदी को कुमार के नेतृत्व में विकसित हो रही नई राजनीतिक संस्कृति से सीख लेने की जरूरत है। खासकर गुजरात को बढि़या से सिखाने की जरूरत है, क्योंकि गुजरात देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बावजूद बाबूभाई बोखरिया मंत्री बने हुए हैं। नीतीश कुमार ने किसी दागी को मंत्री नहीं बनाया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।