Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली चिनार कोर में 3जी सेवा शुरू

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 06:50 PM (IST)

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एमसीसी वह सेल्युलर प्रणाली है जो सुरक्षा को यकीनी बनाते हुए आवाज की गुणवत्ता को बढ़ाने के अलावा डाटा गति में भी ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर स्थित सेना की 15वीं कोर, जिसे चिनार कोर भी कहते हैं, थ्रीजी नेटवर्क वाली भारतीय सेना की पहली कोर है।

    थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने गत सोमवार की शाम को ओल्ड एयरफील्ड गैरिसन में आयोजित एक सादे समारोह में मोबाईल सेल्युलर कम्यूनिकेशन सिस्टम (एमसीसीएस) का उदघाटन करते हुए उसे चिनार कोर को समर्पित किया। इस अवसर पर उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडडा, चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश कुमार दुआ और सिग्नल आफिसर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नीतिन कोहली भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एमसीसी वह सेल्युलर प्रणाली है जो सुरक्षा को यकीनी बनाते हुए आवाज की गुणवत्ता को बढ़ाने के अलावा डाटा गति में भी बढ़ोतरी करती है। उन्होंने कहा कि युद्घ क्षेत्र में जवानों को एक बेहतर और विश्वसनीय संचार नेटवर्क प्रदान करने की परिकल्पना के साथ यह संचार सुविधा चिनार कोर में बहाल की गई है।

    दो हफ्तेे बाद कश्मीर से हटा कर्फ्यू, पटरी पर लौटा जनजीवन

    भाजपा संसदीय दल की बैठक, संसद के मानसून सत्र पर हुई चर्चा