Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खांडू समेत 32 विधायकों के शामिल होने के बाद अरूणाचल में भाजपा की सरकार

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 31 Dec 2016 05:16 PM (IST)

    पेमा खांडू के ऊपर पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के साथ विलय कराने की कोशिश करने का आरोप है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। अरूणाचल प्रदेश में प्रदेश में लगातार जारी सियासी उठापटक के बीच अब यह तय हो गया है कि वहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। शनिवार को पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल (पीपीपी) के कुल 43 में से मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ ही 32 अन्य विधायकों के पार्टी छोड़कर भाजपा का कमल थाम लिया। 60 सदस्यों वाले राज्य विधानसभा में अब पीपीपी के पास सिर्फ 10 विधायक बचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर के महीने में पेमा खांडू के साथ ही 42 अन्य विधायक अचानक कांग्रेस को छोड़कर पीपीपी में शामिल हुए थे। जिसके बाद अचानक कांग्रेस को राज्य की सत्ता से बाहर होना पड़ा था। उसके बाद भाजपा ने नेतृत्ववाले गठबंधन नार्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार ने वहां पर सत्ता संभाली थी।

    गौरतलब है कि खांडू और अन्य पांच विधायकों को पार्टी की तरफ से निलंबित कर दिया गया था। खांडू के ऊपर पार्टी के भाजपा के साथ विलय कराने की कोशिश करने का आरोप है। उधर, पेमा खांडू ने कहा, “हम सभी ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। निश्चित रूप से राज्य में अब पूर्णरूप से भाजपा की सरकार है। स्पीकर के जरिए विधानसभा को सारे जरूरी कागजी काम कर जमा कर दिया गया है।”

    पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट, सीएम खांडू पार्टी से निलंबित