नेपाल में तीन लाख पर्यटक फंसे, एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद रविवार को काठमांडू एयरपोर्ट को दोबारा खोला गया है। हालांकि अभी उड़ानें नहीं शुरू हो पाई हैं। एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। नेपाल में करीब तीन लाख पर्यटक फंसे होने की आशंका है। नेपाल में शनिवार देर रात भी
नई दिल्ली। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद रविवार को काठमांडू एयरपोर्ट को दोबारा खोला गया है। हालांकि अभी उड़ानें नहीं शुरू हो पाई हैं। एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। नेपाल में करीब तीन लाख पर्यटक फंसे होने की आशंका है। नेपाल में शनिवार देर रात भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बीच, नेपाल के लिए एयर इंडिया ने उड़ान फिर से बहाल कर दी है। गौरतलब है कि नेपाल में भूकंप से अब तक करीब 25000 लोगों की मौत हो चुकी है।
नेपाल में शनिवार पूर्वाह्न् 11.41 बजे आए तेज भूकंप के बाद काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था। इसके चलते भारत से काठमांडू जाने वाली सभी आठ उड़ानें रद कर दी गईं थीं।
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के लिए 11.30 बजे नई दिल्ली से उड़ान भर चुकी इंडिगो की एक उड़ान को वापस बुला लिया गया। दो अन्य उड़ानों को रद कर दिया गया। नेपाली विमानन कंपनी बुद्धा एयर की वाराणसी जाने वाली उड़ान भी रद की गई आठ उड़ानों में शामिल है। एयर अरबिया की शारजाह से काठमांडू जाने वाली उड़ान का मार्ग बदलकर उसे राजधानी दिल्ली में उतारा गया। इंडिगो की एक उड़ान को काठमांडू से वापस बुला लिया गया और जेट एयरवेज एवं एयर इंडिया की रवानगी रद कर दी गई।
विमानन कंपनी स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि काठमांडू जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ानों को भूकंप के प्रभाव व कांठमांडू हवाईअड्डे की तैयारी के बारे में अगली सूचना मिलने तक रोककर रखा गया। जेट एयरवेज ने कहा कि काठमांडू हवाईअड्डे पर संचालन बंद होने के कारण काठमांडू जाने वाली व वहां से प्रस्थान करने वाली उड़ानें रद कर दी गई हैं।
भारत से वापस काठमांडू रवाना होने वाली आठ उड़ानों में से पांच नई दिल्ली से व एक-एक मुंबई, कोलकाता और वाराणसी से थीं। नेपाल का मुख्य एयरपोर्ट भूकंप में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 आंकी गई है। सूत्रों ने बताया कि एक बार स्थिति का आकलन हो जाने के बाद विमानों की समय सारणी में संशोधन किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।