पाक में ही मौजूद हैं 26/11 हमले के 99 फीसद सुबूत
नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले [26/11] की जांच के लिए और सुबूतों की पाकिस्तानी मांग पर भारत ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि 26/11 की पूरी साजिश पाक में रची गई, हमला करने वाले आतंकियों ने वहीं प्रशिक्षण पाया, साजिश के लिए रुपयों का इंतजाम वहीं हुआ। इस मामले के

नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले [26/11] की जांच के लिए और सुबूतों की पाकिस्तानी मांग पर भारत ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि 26/11 की पूरी साजिश पाक में रची गई, हमला करने वाले आतंकियों ने वहीं प्रशिक्षण पाया, साजिश के लिए रुपयों का इंतजाम वहीं हुआ। इस मामले के 99 फीसद सुबूत वहीं हैं। ऐसे में यह पाकिस्तानी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह हमले से जुड़े सुबूतों को पेश करे, ताकि गुनहगारों को कानूनन सजा मिल सके।
पढ़ें : पाक में फिर टली मुंबई हमले की सुनवाई
भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह तल्ख टिप्पणी पाकिस्तानी विदेश विभाग के शुक्रवार को दिए उस बयान के जवाब में की है, जिसमें कहा गया था कि मुंबई हमले के मामले में और साक्ष्यों की दरकार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, सितंबर महीने के अंत में अपनी तरफ से यहां आए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के साथ भारतीय अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग किया। उन्होंने जो भी जानकारियों मांगी थीं वो सभी 14-15 अक्टूबर को दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को मुहैया करा दी गई थीं। यह अब पाकिस्तानी अफसरों की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करें कि मुंबई आतंकी हमला मामले में न्याय हो।
ज्ञात हो, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में कहा था कि मुंबई हमले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें भारत की तरफ से और सुबूतों की दरकार होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।