Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक में फिर टली मुंबई हमले की सुनवाई

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Oct 2013 10:32 PM (IST)

    पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने एक बार फिर मुंबई हमले की सुनवाई टाल दी है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी न्यायि ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने एक बार फिर मुंबई हमले की सुनवाई टाल दी है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग द्वारा भारत में मुख्य गवाहों से की गई जिरह से जुड़ा अदालती विवरण अभी तक उसे नहीं मिला है। अब मामले की अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियोजन पक्ष के वकील मुहम्मद अजहर ने न्यायमूर्ति अतीक उर रहमान से कहा कि भारत से अदालती विवरण मिलने के बाद पाक सरकार द्वारा अदालत के सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी।

    पढ़ें : पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई 24 तक टली

    अजहर ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों को नाव बेचने वाले व्यक्ति सहित कराची के चार गवाहों को भी समन किया गया है। सुनवाई के बाद बचाव पक्ष के वकील रियाज अकरम चीमा ने कहा कि पाकिस्तानी समिति ने मुंबई में चार गवाहों से जिरह के दौरान कई आपत्तियां जताई थीं। भारतीय राजनयिक सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में पाक उच्चायोग को पिछले सप्ताह ही रिकॉर्ड भेज दिए गए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर