Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1901 से पांचवां सबसे गर्म साल रहा 2014

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 10:34 PM (IST)

    साल 2014 में देशभर में बारिश सामान्य से कम हुई थी। हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 1901 के बाद से 2014 पांचवां सबसे गर्म साल था। मंगलवार को जारी एनर्जी और रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

    नई दिल्ली : साल 2014 में देशभर में बारिश सामान्य से कम हुई थी। हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 1901 के बाद से 2014 पांचवां सबसे गर्म साल था। मंगलवार को जारी एनर्जी और रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के अनुसार, 'साल 2014 के दौरान भारत का सालाना औसत तापमान 1961 से 1990 के औसत तापमान से भी +0.53 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक था। वर्ष 2014 1901 के बाद से पांचवां सबसे गर्म साल रिकॉर्ड किया गया है।'

    ये भी पढ़ें- दिल्लीः यदि ऐसा ही रहा तो 30 साल के बाद नहीं बचेगा भूजल

    टेरी एनर्जी एंड एनवायरमेंट डाटा डायरी एंड ईयरबुक (टेडी) के 13वें संस्करण के अनुसार, '2014 के दौरान देश भर में सामान्य से कम बारिश हुई। स्थायी विकास लक्ष्यों की निगरानी को केंद्र और राज्य सरकारों के लिए यह एक असाधारण चुनौती थी। साथ ही जलवायु कार्रवाई योजना में पर्यावरण के लिए डाटा जुटाने भी कठिन काम था।'

    एक कार्यक्रम में रिपोर्ट जारी करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव केडी त्रिपाठी ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता दो मुख्य आयाम हैं, जिन पर नीति निर्माताओं और उद्योगों को ध्यान देने की जरूरत है।