Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जेल में 13000 कैदियों को दी जा चुकी है उनकी गर्दन तोड़कर दर्दनाक मौत

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 01:22 PM (IST)

    सीरिया की जेल में पिछले पांच साल के दौरान 13,000 लोगों को फांसी की सजा दी गयी वह भी इतने दर्दनाक और गोपनीय तरीके से कि सजा पाने वाले को भी इसकी भनक नहीं होती।

    इस जेल में 13000 कैदियों को दी जा चुकी है उनकी गर्दन तोड़कर दर्दनाक मौत

    लंदन/नई दिल्ली (आइएएनएस)। सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल असद के करीब 13,000 विरोधियों को उस सरकारी जेल में गुपचुप तरीके से फांसी लगा दी गयी जहां हर हफ्ते 50 लोगों को सामूहिक तौर पर मौत की सजा दी जाती है। मंगलवार को एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया जो काफी हैरान कर देने वाला है। इन कैदियों को पहले 10 से 15 मिनट तक फांसी के फंदे पर लटकाया जाता है फिर डाक्टरों और अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें तड़पता हुआ उतारकर सभी की गर्दन तोड़ दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जारी है मौत का खेल

    सुरक्षाकर्मियों, बंदियों और न्यायाधीशों सहित 84 प्रत्यक्षदर्शियों के साक्षात्कार पर आधारित है 48 पृष्ठों वाली रिपोर्ट ‘ह्यूमन स्लॉटरहाउस: मास हैंगिंग एंड एक्सटरमिनेशन एट सैदनाया प्रीजन (मानव कसाईखाना: सामूहिक फांसी और सैदनाया जेल में तबाही)’ के अनुसार, 2011 और 2015 के बीच दमिश्क के पास सैदनाया मिलिटरी जेल में सामूहिक फांसी की सजा दी गयी और अभी भी वहां मौत का यह खेल जारी है।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि वकील और ट्रायल के बगैर केवल यातना देकर अपराध कबूल कराया जाता है और अपराधियों को फांसी की सजा दे दी जाती है।

    यह भी पढ़ें: सीरिया में अपने अंतिम गढ़ में घिरा आइएस, एकमात्र और अंतिम रास्ता हुआ बंद

    जेल में दर्दनाक फांसी

    आमतौर पर हफ्ते में दो दिन- सोमवार और बुधवार को जिनके नाम पुकारे जाते थे उन्हें कहा जाता था कि उन्हें दूसरी जगह भेजा जा रहा है। इसके बाद उन्हें जेल के बेसमेंट में ले जाकर दो तीन घंटे तक बुरी तरह से पीटा जाता था। इसके बाद कैदियों को जेल के दूसरी बिल्डिंग (व्हाइट बिल्डिंग) में भेज दिया जाता था। जहां बेसमेंट में उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया जाता था। पूरी प्रक्रिया में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी होती थी। फांसी पर लटकाने के मात्र एक मिनट पहले उन्हें बताया जाता था कि उन्हें फांसी की सजा दी जाएगी। फांसी के बाद शवों को गोपनीय तरीके से दफना दिया जाता था। उनके परिवार वालों को भी कोई सूचना नहीं दी जाती थी।

    शासन पर ‘तबाही की नीति’ का आरोप

    भयावह परिस्थिति को बयां करने वाले पीड़ितों के बयानों के जरिए लंदन के एनजीओ ने रिसर्च किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सीरिया के सैदनाया जेल में पिछले पांच वर्षों में करीब 13,000 लोगों को फांसी दी गई। ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने शासन पर ‘तबाही की नीति’ अपनाने का आरोप लगाया।

    फांसी के बाद 10 मिनट तक झूलते रहते थे शव

    मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले एमनेस्टी ने अपने रिपोर्ट में लिखा है, ‘इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बंधी रहती थी। उन्हें उनकी गर्दनों में फंदा डाले जाने तक यह भी नहीं पता होता था कि वह कैसे और कब मरने वाले हैं।‘ पीड़ितों में अधिकतर आम नागरिक थे जिनके बारे में ऐसा माना जाता था कि वे राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सरकार के विरोधी थे। फांसी के गवाह रहे एक पूर्व न्यायाधीश ने कहा, ‘वे उन्हें 10 से 15 मिनट तक फांसी पर लटकाए रखते थे।‘

    यह भी पढ़ें: पल्मीरा में आइएस ने फिर ध्वस्त किए ऐतिहासिक स्मारक

    सीरियाई सरकार की ‘तबाही की नीति’

    एमनेस्टी ने इसे युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध बताया है। एमनेस्टी ने सीरिया सरकार पर बंदियों को बार-बार यातनाएं देकर उन्हें भोजन, पानी एवं चिकित्सकीय देखभाल से वंचित रख ‘तबाही की नीति’ का आरोप लगाया।