मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 लोगों ने कालाधन किया उजागर
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 लोगों ने अपने काले धन का खुलासा किया है।
नई दुनिया ब्यूरो, भोपाल। आयकर विभाग के सामने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 लोगों ने अपनी काली कमाई का खुलासा किया है। विभाग ने इन सभी लोगों की पहचान गोपनीय रखते हुए उनसे 45 फीसद टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग उनकी अचल संपत्तियों की मौजूदा कीमत भी आंक रहा है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन एवं केंद्रीय राजस्व सचिव की मौजूदगी में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी गई। मप्र-छग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर अबरार अहमद के अवकाश पर होने पर छत्तीसगढ़ के चीफ कमिश्नर केसी घुमरिया ने बोर्ड को दोनों राज्यों का ब्योरा दिया।
पढ़ें- काला धन स्कीम में बढ़ेगी टैक्स भुगतान की समयसीमा
विभाग ने कालेधन को सफेद करने के लिए 45 फीसद टैक्स देने वाले लोगों के नाम गोपनीय रखे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कालेधन को बाहर निकालने की मुहिम के प्रति जन जागरूकता बढ़ रही है। ऐसे व्यक्ति, जिनके पास बेनामी संपत्ति अथवा नंबर दो का पैसा है वे भी विभाग की योजना में रुचि ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने एक जून से 30 सितंबर 2016 तक यह योजना लागू की है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने कालाधन का खुलासा विभाग के सामने कर सकता है। 30 सितंबर के बाद विभाग छापामारी शुरू करेगा। छापे में यदि कालाधन मिलता है तो विभाग 200 फीसद तक जुर्माने के अलावा अभियोजन की कार्रवाई भी कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।