Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 लोगों ने कालाधन किया उजागर

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 06:37 AM (IST)

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 लोगों ने अपने काले धन का खुलासा किया है।

    नई दुनिया ब्यूरो, भोपाल। आयकर विभाग के सामने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 लोगों ने अपनी काली कमाई का खुलासा किया है। विभाग ने इन सभी लोगों की पहचान गोपनीय रखते हुए उनसे 45 फीसद टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग उनकी अचल संपत्तियों की मौजूदा कीमत भी आंक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन एवं केंद्रीय राजस्व सचिव की मौजूदगी में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी गई। मप्र-छग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर अबरार अहमद के अवकाश पर होने पर छत्तीसगढ़ के चीफ कमिश्नर केसी घुमरिया ने बोर्ड को दोनों राज्यों का ब्योरा दिया।

    पढ़ें- काला धन स्कीम में बढ़ेगी टैक्स भुगतान की समयसीमा

    विभाग ने कालेधन को सफेद करने के लिए 45 फीसद टैक्स देने वाले लोगों के नाम गोपनीय रखे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कालेधन को बाहर निकालने की मुहिम के प्रति जन जागरूकता बढ़ रही है। ऐसे व्यक्ति, जिनके पास बेनामी संपत्ति अथवा नंबर दो का पैसा है वे भी विभाग की योजना में रुचि ले रहे हैं।

    उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने एक जून से 30 सितंबर 2016 तक यह योजना लागू की है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने कालाधन का खुलासा विभाग के सामने कर सकता है। 30 सितंबर के बाद विभाग छापामारी शुरू करेगा। छापे में यदि कालाधन मिलता है तो विभाग 200 फीसद तक जुर्माने के अलावा अभियोजन की कार्रवाई भी कर सकता है।

    पढ़ें- बेनकाब नहीं होंगे काला धन खुलासा करने वाले