पहली जनवरी से पूरे देश में 112 होगा सिंगल इमरजेंसी नंबर
रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका की तर्ज पर सभी आपात सेवाओं के लिए एकल नंबर के प्रावधान को मंजूरी दी है। पूरे देश में पहली जनवरी से 112 सिंगल इमरजेंसी नंबर काम करने लगेगा।

नई दिल्ली, प्रेट्र। पूरे देश में पहली जनवरी से 112 सिंगल इमरजेंसी नंबर काम करने लगेगा। एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, नए साल से पुलिस, एंबुलेंस और अग्निशमन जैसी सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए 112 सिंगल इमरजेंसी नंबर शुरू हो जाएगा।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका की तर्ज पर सभी आपात सेवाओं के लिए एकल नंबर के प्रावधान को मंजूरी दी है। यह उसी तरह काम करेगा जैसे अमेरिका में आपातकालीन नंबर 911 काम करता है। सरकार ने सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को सभी इमरजेंसी कॉल को 112 नंबर पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।
इस सुविधा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सेवा उन सिम कनेक्शन या लैंडलाइन पर भी उपलब्ध होगी, जिनकी किसी कारणवश आउटगोइंग सुविधा रोक दी गई हो। किसी भी व्यक्ति की तरफ से किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल आने पर उसकी कॉल तत्काल संबंधित विभाग को स्थानांतरित की जाएगी।
यह प्रणाली कॉलर के गंतव्य का पता लगा लेगी और उसे तुरंत ही नजदीकी सहायता केंद्र से साझा करेगी। इस नंबर के शुरू होते ही धीरे-धीरे अन्य प्रचलित आपातकालीन नंबरों को बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः ड्राई स्टेट गुजरात में कांग्रेस नेता का बेटा युवतियों संग मना रहा था शराब पार्टी
यह भी पढ़ेंः पाटीदार एकता यात्रा के चलते दो दिन बंद रहेगा इंटरनेट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।