Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोक्सवैगन पर धोखाधड़ी का आरोप, घटी 17 अरब डॉलर मार्केट वैल्यू

    जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी फोक्सवैगन धोखाधड़ी के मामले में पकड़ी गई है। कंपनी पर आरोप है कि उसने करीब 5 लाख डीजल कारों के लिए अमेरिकी एमिशन नॉर्म्स के साथ छेड़छाड़ की है। इस खबर के बाद कंपनी का स्टॉक 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया और फोक्सवैगन

    By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Wed, 23 Sep 2015 09:39 AM (IST)

    नई दिल्ली। जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी फोक्सवैगन धोखाधड़ी के मामले में पकड़ी गई है। कंपनी पर आरोप है कि उसने करीब 5 लाख डीजल कारों के लिए अमेरिकी एमिशन नॉर्म्स के साथ छेड़छाड़ की है। इस खबर के बाद कंपनी का स्टॉक 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया और फोक्सवैगन की करीब 17 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू घट गई। जर्मनी के मुख्य स्टॉक इंडेक्स डीएएक्स में फोक्सवैगन का शेयर 19 फीसद से ज्यादा गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी की रिपोर्ट अगर सच पाई जाती है तो कंपनी को 18 अरब डॉलर से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जिन कारों के एमिशन नॉर्म्स के साथ छेड़छाड़ का मामला है उनमें पिछले सात साल में बनी ऑडी ए3, जेट्टा, बीटल, गोल्फ और पसात मॉडल की कारें शामिल हैं।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें