Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनाइटेड बैंक में नियमों को ताक पर रख होता था काम

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Mar 2014 09:33 AM (IST)

    बेतहाशा फंसे कर्ज (एनपीए) की वजह से सरकारी बैंक यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। मगर बैंक को इस मोड़ पर लाने में इसका शीर्ष प्रबंधन ही जिम्मेदार है। महीनों तक न सिर्फ बैंक के एनपीए को दबा कर रखा गया, बल्कि कर्ज बांटने में भी जिस तरह की लापरवाही दिखाई गई, वह भी

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बेतहाशा फंसे कर्ज (एनपीए) की वजह से सरकारी बैंक यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। मगर बैंक को इस मोड़ पर लाने में इसका शीर्ष प्रबंधन ही जिम्मेदार है। महीनों तक न सिर्फ बैंक के एनपीए को दबा कर रखा गया, बल्कि कर्ज बांटने में भी जिस तरह की लापरवाही दिखाई गई, वह भी अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।्र

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्रालय ने यूनाइटेड बैंक की स्थिति पर जो रिपोर्ट तैयार करवाई है, उससे साफ है कि बड़े बैंक कर्ज आवंटन में किस तरह का गड़बड़झाला कर रहे हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2013 में यूनाइटेड बैंक के फंसे कर्ज में 188 फीसद की तेज बढ़ोतरी हुई थी। इससे बैंक को 1,238 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तब रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय सक्रिय हुए थे।

    पढ़ें : जरा ध्यान दें, अब बैंकों की ये सेवाएं हो गई हैं महंगी

    बैंक की सीएमडी अर्चना भार्गव को समय से पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई। वित्त मंत्रलय ने बैंक से पूरे मामले पर रिपोर्ट देने और पिछली कई तिमाहियों के तमाम कागजात मंगवाए थे। इसका अध्ययन अभी किया जा रहा है। मगर अब यह साफ होने लगा है कि यहां कई तरह की अनियमितताएं लंबे समय से चल रही थी।

    पढ़ें : 31 मार्च तक सरकारी बैंकों को लगाने हैं 19813 एटीएम

    सूत्रों के मुताबिक पिछली तीन तिमाहियों की रिपोर्ट से साफ है कि यूनाइटेड बैंक का एनपीए लगातार हाथ से निकलता जा रहा था। मगर इसे काबू में करने को लेकर शीर्ष प्रबंधन की तरफ से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। समय से पहले एनपीए को पहचान करने और उनकी वसूली की कार्रवाई के लिए कोई कदम बैंक की तरफ से नहीं उठाया गया। जबकि रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय बैंक को इस बारे में बार-बार ताकीद कर रहे था।

    पढ़ें : बिना बैंक अकाउंट के भी एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे

    सूत्रों के मुताबिक छोटे कर्ज के आवंटन और वितरण में भी निर्धारित नियमों का पालन नहीं होता था। वित्त मंत्रलय इस रिपोर्ट के आधार पर बैंक को पैकेज देने या दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का कदम उठाएगा।