रोमिंग पर कॉल करना होगा सस्ता, 1 मई से लागू होंगी नई दरें
एक मई से रोमिंग पर कॉल करना अब सस्ता हो जाएगा। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने रोमिंग पर कॉल दरों की सीमा घटा दी है।
नई दिल्ली। एक मई से रोमिंग पर कॉल करना अब सस्ता हो जाएगा। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने रोमिंग पर कॉल दरों की सीमा घटा दी है। ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को नया रोमिंग प्लान लागू करने को कहा है। ट्राई ने नेशनल रोमिंग सर्विस के लिए टैरिफ का सीलिंग चार्ज घटा दिया है।
नई दरें 1 मई 2015 से लागू होंगी।ट्राई ने रोमिंग में आउटगोइंग कॉल टैरिफ 1 रुपये प्रति मिनट से घटाकर 80 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। वहीं रोमिंग में इनकमिंग लोकल वाइस कॉल पर सीलिंग टैरिफ घटाकर 45 पैसे प्रति मिनट कर दिया है।
ट्राई ने कंपनियों को कहा है कि रोमिंग की दरें 80 पैसे मिनट से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। ट्राई ने आउटगोइंग कॉल पर भी कंपनियों को निर्देश दिया है। ट्राई ने कहा है कि 80 पैसे मिनट रोमिंग होगी और इनकमिंग रोमिंग 45 पैसे मिनट से नीचे होनी चाहिए।
रोमिंग पर लोकल एसएमएस 25 पैसे का होगा। रोमिंग पर इंटर सर्किल कॉल 1.38 रु. प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएगी। ट्राई ने कहा है कि ट्रेरिफ शुल्क की सीमा में कटौती होने से टेलीकॉम ग्राहकों को काफी फायदा पहुंचेगा। नियामक ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कहा है कि वह ग्राहकों के लिए स्पेशल रोमिंग टैरिफ प्लान पेश करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।