Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावा! ऐसा आपने कभी नहीं देखा होगा, आपका मूड पढ़ेगी ये कार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। कभी आपने ऐसा देखा कि आपकी कार आपके हिसाब से अपना रंग बदल दे। अकसर हॉलीवुड की साइंस फिक्शन

    नई दिल्ली। कभी आपने ऐसा देखा कि आपकी कार आपके हिसाब से अपना रंग बदल दे। अकसर हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में अनोखी कारों को दिखाया जाता है। कार के अंदर टंच स्क्रीन या वर्चुअल स्क्रीन। मोबाइल और इंटरनेट पर दिख रहा है वह कार के भीतर भी दिखाई दे। कार आपके मूड के मुताबिक चले। यह सोच शायद जल्द ही वास्तविकता का रूप लेने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : 46 करोड़ की कार

    दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने बेहद ही शानदार और आधुनिक तकनीकी से लैस कार को पेश करने जा रही है। बेहद ही आकर्षक लुक और आश्चर्यजन फीचर्स को इस कार में शामिल किया गया है। निश्चय ही ऐसी कार आपने कभी भी नहीं देखी होगी। इस कार में जिन तकनीकियों का प्रयोग किया गया है वो अभी तक किसी भी दूसरे कार में देखने को नहीं मिली है। टोयोटा ने हाल ही में अपनी कॉन्सेप्ट कार फन वीआईआई को प्रदर्शित किया है। इस कॉन्सेप्ट कार में कंपनी ने वीआईआई यानी की व्हीकल इंटरनेट इंटरऐक्टीविटी तकनीकी का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि निकट भविष्य में जल्द ही इस कार को बाजार में पेश किया जायेगा। इस कार को बीते वर्ष टोक्यो मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था। इसे भविष्य की कार कहा जा रहा है। जो युवा आईपैड या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें इस कार का इंतजार रहेगा।

    पढ़ें : ऑटो बाजार में नहीं दिखी त्योहारी रौनक

    इस कार की बॉडी बाहर से एक एलसीडी स्क्रीन की तरह है जो कि पूरी तरह से टच स्क्रीन है। इसे आप बाहर से भी ऑपरेट कर सकतें हैं। टोयोटा ने इस कार को नेक्स्ट जेनेरेशन स्मार्ट व्हीकल की संज्ञा दी है। इस कार में आप अपने मनचाहे वॉलपेपर को सेट कर सकतें हैं। जैसा कि आप अपने मोबाइल फोन में प्रयोग करतें हैं। टोयोटा की यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रीक कार है। जिसके लिए कंपनी ने इस कार में वॉयरलेस चार्जिग सिस्टम का भी प्रयोग किया है। इसे आप एक फिक्स एरिया में खड़ी कर कार को चार्ज भी कर सकतें हैं।

    जनाब! कहीं हड़बड़ी में न हो जाए गड़बड़ी, कार खरीदें मगर ध्यान से

    इस कार को आधुनिक समय के मोबाइल, आई फोन जैसी तकनीकियों से भी कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान की गई है। इस कार में कुल तीन सीटों की व्यवस्था की गई है जिसमें दो व्यक्ति आगे की तरफ और एक व्यक्ति पीछे बैठ सकता है। कार के भीतर भी कंपनी ने आधुनिक प्रणालियों को शामिल किया है। कार के भीतर टच स्क्रीन डिसप्ले शामिल किया गया है जो कि आपको जरूरत के अनुसार निर्देश देता रहेगा। इसके अलावा इस कार में प्रयोग किये गये सॉफ्टवेयर आदि को भी आप समय-समय पर अपडेट कर सकतें हैं।

    फॉक्सवैगन ने उतारी नई जेटा, जानें क्या है इसकी कीमत

    जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि इस कार में इंटरनेट इंटरऐक्टिविटी तकनीकी का प्रयोग किया गया है। यह कार हर समय इंटरनेट से कनेक्ट रहेगी। जो कि आपको कार के बाहर के दशाओं के साथ ही आपको आपके स्वास्थ आदि के बारें में भी पूरी जानकारी प्रदान करेगी। इस कार में जो सबसे खास फीचर है वो है इसका समयानुसार वॉलपेपर बदलना, इससे आप अपनी मर्जी से कोई भी रंग दे सकतें हैं। इस फीचर से आप रोज अपने कार का रंग बदल सकतें हैं। इस कार को आप अपने मोबाइल फोन से कनेक्टर करके, जो रंग या फिर वॉलपेपर आपके मोबाइल में हो उसका प्रयोग अपनी कार के लिए भी कर सकतें हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner