Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    46 करोड़ की कार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    दुनिया में सबसे महंगी बताई जा रही एक कार की कीमत लगभग 46 लाख पौंड (लगभग 46 करोड़ रुपये) आंकी गई है। सोने और कीमती रत्नों से बनी यह कार 2014 में नीलाम की जाएगी। यह कार तीन श्रेणियों में गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज होगी।

    लंदन। दुनिया में सबसे महंगी बताई जा रही एक कार की कीमत लगभग 46 लाख पौंड (लगभग 46 करोड़ रुपये) आंकी गई है। सोने और कीमती रत्नों से बनी यह कार 2014 में नीलाम की जाएगी। यह कार तीन श्रेणियों में गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतरीन कारों में शुमार लेम्बोर्गिनी अवेंटाडॉर एलपी 700-4 को जर्मन इंजीनियर रॉबर्ट गल्पन ने डिजाइन किया है। इस कार को पूरी तरह तैयार कर जब 2014 में पेश किया जाएगा तो इसकी कीमत 4.6 मिलियन पौंड होगी।

    फाइबर से निर्मित इस कार पर शुद्ध सोनी की पतली परत चढ़ाई गई है। इसमें 22 कैरेट के 500 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल हुआ है। कार में वी 12 श्रेणी का इंजन लगाया जाएगा।