आरबीआई के फैसले से खुशी में झूमा शेयर मार्केट, 350 अंक चढ़ा
मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई और इसमें लगभग 350 अंकों का उछाल देखने को मिला।
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने मंगलवार की सुबह नौद्रिक नीति की घोषणा की। इसके बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई और इसमें लगभग 350 अंकों का उछाल देखने को मिला। जबकि बाजार खुलने के साथ ही इसमें तकरीबन 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके साथ ही निफ्टी में भी 80 अंकों की गिरावट देखने को मिली।
आरबीआई ने मंगलवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा जारी की और रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की कमी करते हुए इसे 6.75 प्रतिशत कर दिया।
रेपो रेट में कमी होने के बाद लोन के ब्याज दरों में कमी आने की संभावना है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट में भी की 0.5 प्रतिशत की कमी की गई है। सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे 4 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।