Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरावट के बाद फिर चढ़ा बाजार, 8450 के करीब पहुंचा निफ्टी

    By Anand RajEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2015 10:43 AM (IST)

    बढ़ी हुई सर्विस टैक्स की दरें आज से लागू हो गईं। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। आज सुबह बाजार खुलते ही थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स हरे निशान पर दिखने लगा और चढ़कर कारोबार करना लगा। निफ्टी में हल्की

    नई दिल्ली। बढ़ी हुई सर्विस टैक्स की दरें आज से लागू हो गईं। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। आज सुबह बाजार खुलते ही थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स हरे निशान पर दिखने लगा और चढ़कर कारोबार करना लगा। निफ्टी में हल्की गिरावट के बाद बढ़त दिख रही है। और वह 8450 के नजदीक कारोबार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.88 अंक यानि 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 27864 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9.10 अंक यानि 0.11 फीसदी चढ़कर 8442 के स्तर पर आ गया है।

    बाजार में अन्य सेक्टर की बात करें तो इंफ्रा, मीडिया, फार्मा और सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि पीएसयू बैंकों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और रियलिटी शेयरों में भी करीब 1 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। एफएमसीजी और फाइनेंस शेयरों में भी 0.5 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है।

    बाजार के दिग्गजों में यस बैंक 1.71 फीसदी और सिप्ला 1.43 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस में 1.17 फीसदी और एचडीएफसी में 1.16 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। आरआईएल में 1.08 फीसदी और पीएनबी में 0.92 फीसदी का उछाल है। एसबीआई, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

    ये भी पढ़ेंः आज से बढ़ा सर्विस टैक्स, अब इन चीजों की चुकानी होगी ज्यादा कीमत

    ये भी पढ़ेंः अब 31 अगस्त तक दाखिल करें आयकर रिटर्न, जारी हुआ नया फॉर्म

    comedy show banner