विदेशी इशारा पाकर सरपट दौड़ी दलाल स्ट्रीट
साप्ताहिक आधार पर भी ये दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। इस दौरान सेंसेक्स 0.09 फीसद और निफ्टी 0.51 फीसद मजबूत हुआ।
मुंबई (प्रेट्र)। दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को तेजी रही। बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) के ब्याज दरों में कटौती करने से विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 363.98 अंक यानी 1.31 फीसद चढ़कर 28078.35 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 132.05 अंक यानी 1.54 फीसद की बढ़त के साथ 8683.15 अंक पर पहुंच गया।
साप्ताहिक आधार पर भी ये दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। इस दौरान सेंसेक्स 0.09 फीसद और निफ्टी 0.51 फीसद मजबूत हुआ। बीओई ने 2009 से ब्याज दरों में पहली बार कमी की है। इन्हें 0.25 फीसद घटाया गया है। इससे विदेशी बाजारों में तेजी आई। लंबे समय से लटके जीएसटी बिल के राज्यसभा से पारित होने से भी निवेशक उत्साहित हैं। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गुरुवार को कहा था कि इसके लागू होने पर देश की आर्थिक विकास दर पर सकारात्मक असर पड़ेगा।तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 27810.55 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 27795.74 अंक रहा। अंतिम कारोबारी घंटों में निवेशकों की लिवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 28110.37 अंक का ऊंचा स्तर छूआ। बीएसई के सूचकांकों में ऑटो, तेल एवं गैस, मेटल, कैपिटल गुड्स और पीएसयू ज्यादा बढ़े। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 23 के शेयर चढ़े, जबकि सात में गिरावट दर्ज की गई।
और मजबूत हुआ रुपया
रुपया शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में मजबूत हुआ। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा इस दिन 14 पैसे सुधरकर 66.78 के स्तर पर बंद हुई। निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपये को बल मिला। दो सत्रों में रुपया 22 पैसे मजबूत हो चुका है।
बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर
शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण अब तक के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 109 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस 5,21,946.66 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (3,29,013.53) का नंबर है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से एचडीएफसी बैंक तीसरे, आइटीसी चौथे और इंफोसिस पांचवें स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।