सेंसेक्स में 178 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी 58 अंक उछला
कारोबार खत्म होने तक 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 178 अंकों की बढ़त के साथ 23,154 पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 59 अंकों की बढ़त के साथ 7029 पर कारोबार कर रहा है।
नई दिल्ली। यूरोप और एशियाई शेयर बाजारों से मिल रहे मजबूत आर्थिक संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज रौनक देखने को मिली। बाजार खुलने के साथ ही अच्छी खरीददारी देखने को मिली। वहीं दिन का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 178 अंकों की उछाल के साथ 23,154 के स्तर पर बंद हुआ।
दिन का कारोबार खत्म होने तक 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 178 अंकों की बढ़त के साथ 23,154 पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 59 अंकों की बढ़त के साथ 7029 पर कारोबार कर रहा है।
रुपये में आज भी सुस्ती दिखाई दे रही है। रूपया आज 2 पैसे की कमजोरी के 68.73 पर खुला है। कल भी रुपये की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।