Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल बजट की बड़ी बातें: यात्री खुश, शेयर बाजार निराश

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2016 04:01 PM (IST)

    रेलबजट में किराया और मालभाड़ा नहीं बढ़ाया गया है। चार नई ट्रेनों की घोषणा की गई है। आस्था सर्किट बनेगा।

    नई दिल्ली। रेलबजट में किराया और मालभाड़ा नहीं बढ़ाया गया है। चार नई ट्रेनों की घोषणा की गई है। आस्था सर्किट बनेगा।

    * रेल किराया और माल भाड़ा में नहीं हुआ कोई इजाफा

    * एक ट्रेन में एक आदमी को बनाया जाएगा जवाबदेह

    * घंटे के हिसाब से होगी रिटायरिंग रूम की बुकिंग

    • तीर्थ स्थानों को जोड़ने के लिए आस्था सर्किट योजना
    • कोलकाता में मेट्रो ट्रेन का होगा 100 किलोमीटर तक विस्तार

    • मुंबई के चर्चगेट व विरार के बीच चलेगी एलिवेटेड रेल चलेंगे।
    • रिंग रोड की तर्ज पर दिल्ली में बनेगा रिंग रेलवे, 21 स्टेशन होंगे शामिल।
    • ट्रेन में बच्चों के खानपान का होगा विशेष प्रबंध
    • जीपीएस सिस्टम से ट्रेन की रफ्तार और लोकेशन का पता चलेगा
    • कुछ ट्रेनों में एफएम रेडियो की सुविधा शुरू करने की योजना।
    • रेलवे कुलियों को अब सहायक नाम से मिलेगी नई पहचान।
    • हर ट्रेन में 120 लोअर बर्थ बुजुर्गों के लिए आरक्षित होंगी
    • रेलवे स्टेशनों पर 2500 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गईं
    • जनरल बोगी में भी पैसे देकर बिस्तर खरीद सकते हैं
    • 400 स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सुविधा
    • दिव्यांग के लिए हर स्टेशन पर अलग से शौचालय
    • ट्रेन में सफर के दौरान मुसाफिरों के बीमा की योजना

    • 139 पर टिकट कैंसिल करने के लिए अधिकृत मोबाइल नंबर पर OTP की सुविधा

    • सुरक्षा के लिहाज से महिलाओं को बोगी के बीच में रिजर्वेशन।

    • हमसफर ट्रेन में केवल थर्ड एसी वाले डिब्बे, वैकल्पिक भोजन की सुविधा होगी।

    • तेजस, उदय व हमसफर नामक तीन नए ट्रेन शुरू करने की योजना।

    • लंबी दूरी की गाड़ियों में जुड़ेंगे 3-4 दीनदयाल कोच।

    • लंबी दूरी के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की घोषणा।

    • भोपाल का हबीबगंज स्टेशन बनेगा देश का पहला मॉडल रेलवे स्टेशनः सुरेश प्रभु।
    • महिला रेलयात्रियों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 182 शुरू किया जाएगा। ट्रेनों में बच्चों के साथ
    • सफर करने वाली महिलाओं को बेबी फुड की सुविधा।
    • 100 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा दी गई और अगले अगले दो सालों में 400 अन्य रेलवे
    • स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू करने का अनुमान
    • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन में बर्थों के कोटे में 50 फीसद का इजाफा
    • मेक इन इंडिया के तहत 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। दो रेल इंजन कारखानों के
    • निर्माण की योजना। इससे बिहार और पूर्वोत्तर के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
    • ट्रेनों में 17 हजार जैव शौचालयों का इस्तेमाल।
    • 2020 तक जब चाहो तब टिकट की व्यवस्था
    • रेलवे संसाधन की आधुनिकता में बीते 5 साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए, इस साल
    • राजस्व बढ़ोत्तरी 10 फीसद से ज्यादा रहने का अनुमान
    • ट्रोनों के विद्युतीकरण को दोगुना करने का लक्ष्य। पिछले साल 1600 किमी का विद्युतीकरण हुआ इस
    • साल 2000 किमी का लक्ष्य। विद्युतीकरण से होगी 1300 करोड़ रुपये की बचत
    • यात्री ट्रेनों की औसत स्पीड 80 किमी/घंटा करने का लक्ष्य साथ ही 2020 तक 95 फीसद ट्रेनें समय
    • से चलाने का लक्ष्य
    • पिछले साल 8720 करोड़ की बचत हुई थी। इस साल का बजट 1.21 लाख करोड़ का। इस वित्तीय
    • वर्ष में दोगुना होगा रेलवे में निवेश

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner